ईडी अफसर बनकर आए और 3 करोड़ लूट ले गए करोड़ों
नई दिल्ली । अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्पेशल 26’ तो आपने देखी ही होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार सीबीआई के फर्जी अफसर बनकर एक व्यापारी के घर में घुसते हैं और डकैती को अंजाम देते हैं। यह तो हुई फिल्म की बात, लेकिन ठीक इसी तरह की घटना राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाबा हरिदास नगर इलाके में हुआ है। यहां चार पांच बदमाश खुद को ईडी के अफसर बताकर एक बैंकर में घुसते हैं और हवाला की रकम तलाशने के बहाने इस घर से 3 करोड़ 20 लाख रुपए लूट कर फरार हो जाते हैं। हालांकि सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने थोड़ी ही देर बाद एक बदमाश को दबोच लिया। पुलिस ने इस बदमाश के पास से 70 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। अब पुलिस उसके बाकी साथियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। यह वारदात शुक्रवार रात की है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक हरिदास नगर में रहने वाले बैंकर गुरुग्राम स्थित एक निजी बैंक में अफसर हैं। उन्होंने हाल ही में अपना गालिबपुर स्थित एक प्लाट 4.70 करोड़ रुपये में बेचा था। हालांकि इसमें से करीब डेढ़ करोड़ रुपये तो कहीं इंवेस्ट कर दिया था, लेकिन अभी भी 3.20 करोड़ रुपये अपने घर में रखे थे। किसी माध्यम से बदमाशों की इसकी खबर लग गई। ऐसे में बदमाशों ने अपनी टीम बनाई और घर के बाहर ही पीड़ित को दबोच लिया। पीड़ित ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि बदमाशों ने खुद को ईडी के अधिकारी बता कर उसे गाड़ी में बैठाया और दो घंटे तक मित्राऊं से सुरखपुर के बीच घूमाते रहे। इस दौरान बदमाश उससे पूछते रहे कि रकम कहां रखी है। आखिरी में बदमाश उसे लेकर उसके घर आए और पूरे घर की तलाशी करते हुए बेड के अंदर से 3.20 करोड़ रुपये लूट लिए। पीड़ित ने बताया कि बदमाशों के जाने के बाद उन्हें शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने नरेला के पास चेकिंग करते हुए एक बदमाश को दबोच लिया। पकड़े गए इस बदमाश की पहचान 29 वर्षीय अमित के तौर पर हुई है। उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि इस वारदात का मास्टर माइंड फौजी नामक युवक है। उसी ने चार पांच लड़कों को इस वारदात के लिए हॉयर किया था। वहीं वारदात के बाद मिली रकम को सभी ने आपस में बांट लिया था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से 70 लाख बरामद किए हैं। वहीं बाकी रकम और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज कर दी है।