Uncategorized

एमसीसी केडेट्स का कैम्प फायर आयोजित

भोपाल । आरडीसी कैम्प की श्रंखला अपने अंतिम पायदान पर पहुंच गई है।जहाँ डी-किटिंग शिविर में आर०डी०सी० 2024 दिल्ली से वापिस आए कैडेट्स अपने सफर को खतम करके अपने-अपने गंतव्य को वापिस जायेंगे। इसके अंतर्गत एक बड़ा खाना और कैम्प फायर का आयोजन किया गया हैं।

कैम्प फायर की शुरूआत एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल अजय कुमार महाजन द्वारा अग्नि प्रज्वलित कर शुरू कि गई। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय के सभी अधिकारीगण, ए०एन०ओ०, कैडेट्स, एनसीसी आर्मी जवान और सिविल कर्मचारीगण ने भाग लिया। कैडेट्स ने इस कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति दी । इसके उपरांत सभी बड़ा खाने में शामिल हुए।

Related Articles