Uncategorized

पर्यावरण पानी बिजली बचाने की मुहिम पड़ी भारी, हुई एफआईआर

उमाशंकर तिवारी ने गृह मंत्री को एफआईआर निरस्त करवाने लिखा पत्र 
भोपाल। राजधानी के कटारा हिल्स थाने में तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव पर महाराणा सेना मध्य प्रदेश के अध्यक्ष बंटी राजपूत एवं राजपूत समाज के पदाधिकारियों ने एफआईआर करवाई है। जिसे निरस्त करवाने के लिए पीड़ित द्वारा प्रदेश सरकार के गृह मंत्री को पत्र लिखा है। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने बताया मेरे द्वारा कर्मचारी हित में और समाज सेवा पर्यावरण, पानी, बिजली, सरकारी संपत्ति बचाने की मुहिम लगातार चलाई जाती है। यही कार्य कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है। उन्हीं में कुछ लोगों द्वारा झूठी शिकायत कटारा हिल्स थाने में एक महिला को भेजकर करा दी गई हैं। उमाशंकर तिवारी ने बताया कि ईडब्ल्यूएस निवासी मीना जाट द्वारा 17 फरवरी की घटना की शिकायत 26 फरवरी को 10 दिन बाद की गई जो कि संदेह उत्पन्न करती है । थाने में की गई शिकायत में जिस समय घटनाक्रम बताया है उस समय श्री तिवारी अपने घर में मौजूद थे जिसके प्रमाण देखने जा सकते हैं। श्री तिवारी ने बराता कि शिकायतकर्ता महिला एवं जो गवाह हैं उनकी भी मोबाइल लोकेशन देखी जा जाए। यह शिकायत पूरी तरीके से झूठी और असत्य है । वहीं कटारा थाने द्वारा आवेदन आते से बगैर जांच किए ही एफ आई आर दर्ज कर ली गई। ऐसा क्या कारण रहा कि थाना प्रभारी द्वारा उक्त शिकायत की जांच कर सत्यता को देखा नहीं गया। श्री तिवारी ने एफआईआर की जांच कर निरस्त करने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से आग्रह किया है।

Related Articles