Uncategorized

यूपी पुलिस एसआई भर्ती की सीबीआई जांच की मांग तेज, ये तर्क दे रहे अभ्यर्थी

लखनऊ। राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती में हुए घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद यूपी पुलिस एसआई भर्ती के अभ्यर्थियों का आक्रोश भी बढ़ गया है। वर्ष 2021 की यूपी पुलिस 9534 एसआई भर्ती के गुस्साय अभ्यर्थियों ने बुधवार को परीक्षा में हुई कथित हेराफेरी की जांच सीबीएसई से कराने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर जरबदस्त आंदोलन छेड़ा। अभ्यर्थियों का कहना है कि जैसे राजस्थान सरकार ने दारोगा भर्ती की जांच करते हुए ट्रेनिंग करते हुए कई संदिग्ध को हिरासत में लिया है, वैसे ही जांच शुरू कर उत्तर प्रदेश सरकार को भी धोखे से चयनितों को पकड़ना चाहिए। अभी भी देर नहीं हुई है। अभ्यर्थियों ने हैश टैग यूपी पुलिस एसआई भर्ती में घोटाले का आरोप लगा रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा में टॉपर का नाम क्यों नहीं बताया गया है। किसी भी सेलेक्टेड अभ्यर्थी के नंबर सार्वजनिक क्यों नहीं किए गए हैं। जो कंपनी कई राज्यों में ब्लैकलिस्टेड है, उस कंपनी को ठेका किसने दिया। विरोध कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि हजारों अभ्यर्थियों ने 160 प्रश्नों में से 140 प्रश्न सही कर दिए हैं। प्रश्नों के स्तर के मद्देनजर ऐसा होना नामुमकिन है। कई अभ्यर्थियों ने कुछेक मिनटों में 40 से अधिक सवालों के जवाब दे दिए, ऐसे कैसे हो सकता है।

Related Articles