Uncategorized

सुपर कारिडोर पर मिट्टी के ढेर से टकराकर कार रेल पटरी पर

इंदौर । इंदौर के सुपर कारिडोर पर आज सुबह कार मिट्टी के ढेर से टकरा कर रेलवे ट्रैक पर जा पहुंची। इसी बीच ट्रेन आ गई। ट्रेन में गाड़ी फंस गई। कोई जनहानि नहीं हुई है। कार को रेल इंजन से निकालने में समय लग गया। घटना सुबह पांच बजे की बताई गई है। सुपर कारिडोर ब्रिज के पास खुदाई चल रही है। रास्ता डायवर्ट किया गया है। तीन-चार लड़के कार में सर्विस रोड से जा रहे थे उन्हें पता नहीं था कि रास्ता बदला हुआ है। कुछ दूरी पर जाने के बाद कार मिट्टी के ढेर से टकरा गई। रफ्तार तेज होने के कारण रेलवे ट्रेक पर जा गिरी। इसी समय ट्रेन आ गई। लड़के तो ट्रेन के आने से पहले गाड़ी से कूद गए, लेकिन पटरी पर ट्रेन से कार टकरा कर इंजन में फंस गई। ट्रेन को रोका। आधे घंटे बाद कार को निकाला गया और बाणगंगा पुलिस को सूचना दी गई। सिपाही मौके पर पहुंच गए थे। ट्रेन के अगले हिस्से में भी नुकसान हुआ है। रेलवे ने बाणगंगा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर लड़कों की तलाश कर रही है। सुबह जो ट्रेन दिल्ली से आ रही थी उसी की चपेट में कार आई है। कार को रेल दो किलोमीटर तक ट्रेन घसीटकर ले गई थी। इंजन में फंस जाने के कारण गाड़ी को रोकना पड़ा और कार को निकालकर एक तरफ पटक दिया। बताते हैं कि कार तो तड़के साढ़े तीन बजे रेलवे पंटरी पर जा गिरी थी। गाड़ी वहां फंस गई तो उसमें सवार लड़के छोड़कर भाग गए थे। कार का नंबर एमपी 09-सीएफ- 8285 है मालिक दिनेश परिहार निवासी स्कीम-136 है।

Related Articles