Uncategorized
मंत्री पुत्र के बेटे द्वारा दंपत्ति के साथ मारपीट और थाने में हंगामे का मामला
अभिज्ञान सहित दोस्तों के खिलाफ पुलिस ने की बाउंडओवर की कार्रवाई
भोपाल । शाहपुरा थाना इलाके में स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल के बेटे अभिज्ञान पटेल द्वारा पत्रकार सहित ढाबा संचालक दंपत्ति से मारपीट किये जाने के मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही तय करने के लिये लगातार जॉच कर रही है। पुलिस ने डीसीपी जोन-1 से थाने का निरीक्षण कराया था। अब टीटी नगर थाना प्रभारी अशोक गौतम को जांच सौंपी गई है। वहीं अभिज्ञान के खिलाफ मारपीट की शिकायत होने के बाद पुलिस ने उसके साथ ही उसके दोस्तों के खिलाफ बाउंड ओवर की कार्रवाई की है। अब पुलिस अभिज्ञान को नोटिस जारी करेगी। नोटिस के बाद अभिज्ञान को एसीपी हबीबगंज कोर्ट में पेश होना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में बीच आपस में फिर कोई विवाद न हो इसलिए रेस्टोरेंट संचालक और उसकी पत्नी के खिलाफ भी बाउंड ओवर की कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच कर रहे टीटी नगर टीआई बीती रात शाहपुरा थाने पहुंचे और शाहपुरा थाना प्रभारी से बातचीत कर अभी तक की कार्रवाई की जानकारी ली। अब आगे की जांच गौतम ही करेंगे। अधिकारियों का कहना है कि शाहपुरा पुलिस भी जांच निष्पक्ष तरीके से कर रही थी, लेकिन मंत्रीपुत्र ने पुलिस पर
मारपीट का आरोप लगाया था। जिसमें चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। इसलिये मामले की निष्पक्ष जॉच कराने के लिये टीटी नगर टीआई को जॉच का जिम्मा सौंपा गया है। गौरतलब है कि मंत्रीपुत्र अभिज्ञान पटेल ने शनिवार रात अपने दोस्तों के साथ मिलकर शाहपुरा क्षेत्र में चौराहे पर वाहन हटाने को लेकर पहले तो एक पत्रकार और बाद में ढाबा संचालक दंपति के साथ मारपीट की थी। इसके बाद वह अपने साथियों के साथ शाहपुरा थाना जा पहुंचा और वहां भी हंगामा किया। उसने पुलिस पर कमरे में बंधक बनाकर मारपीट करने के आरोप लगाए थे। मंत्री पुत्र के साथ थाने में मारपीट के आरोपों पर एसआई जयसिंह, आरक्षक आशीष त्यागी, नरेश गुर्जर समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था।