Uncategorized

जज की कार को टक्कर मार धमकी देने वाले के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

भोपाल । बागसेवनिया पुलिस ने इलाके में स्थित आरआरएल तिराहे के पास भोपाल जिला कोर्ट के फेमिली कोर्ट के जज बलराम यादव की कार को टक्कर मारने और जज की कार के ड्रायवर के साथ झूमाझटकी कर उन पर कार चढ़ाने की कोशिश करने वाले आरोपी कार चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास की एफआईआर दर्ज की है। मिसरोद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अशोका गार्डन में रहने वाले 41 वर्षीय ताहिर अनसार ने शिकायत करते हुए बताया कि वह एडीजे बलराम यादव की कार चालक है। बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे वह एडीजे को उनके घर से लेकर कार से कोर्ट लेकर जा रहा था। आरआरएल पैट्रौल पंप के नजदीक एक कार चालक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस पर ताहिर ने कार रोककर उसे समझाईश देते हुए ठीक से वाहन चलाने की बात कही तब उसने उनकी ही गलती बताते हुए उन्हें गालियां देनी शुरु कर दी। इतना ही नहीं आरोपी कार से उतरकर उनके पास आकर दुर्व्यवहार करने लगा। यह देख जब कार में बैठै एडीजे ने उसे समझाईश देने का प्रयास किया तब आरोपी ने उन्हें कार से उतारकर उनके साथ भी अभद्रता की। इसके बाद बाद फरियादी जाने लगा तब गुस्साए आरोपी ने फिर से उसकी कार को टक्कर मारते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। यह हंगामा काफी देर तक चलता रहा। बाद में एडीजे के कार चालक ने थाना पुलिस को शिकायती आवेदन दिया था। जिसके आधार पर टक्कर मारने वाले कार चालक गौतम शर्मा पर आइपीसी की धारा307,353,332 और 342 के तहत मामला कायम किया गया है।

Related Articles