Uncategorized

टीआई समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज

 दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही न होने पर संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी

भोपाल । शहर के नजदीक रातीबड़ थाने में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ हुई मारपीट का मामला लगातार गर्माता जा रहा है। घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि शासन और प्रशासन दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं करता तब वह शांतिपूर्ण तरीके से पूरे मध्य भारत प्रांत में आंदोलन करेंगे। मध्य भारत प्रांत के महामंत्री राजेश जैन ने मीडिया से चर्चा के दौरान ही पुलिस मारपीट में घायल संगठन के कार्यकर्ताओं को पेश करते हुए बताया की पुलिस ने सभी के साथ बर्बरता के साथ मारपीट की है। इसीलिए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होना चाहिए। राजेश जैन ने आगे कहा कि वह पुलिस की कार्यवाही का विरोध करते हैं, और उनके कार्यकर्ताओं के अलावा यदि आम जनता के साथ भी पुलिस इस तरीके का व्यवहार करेगी तो वह इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे। सूत्रो के अनुसार देर रात ही विहिप मध्य भारत प्रांत मंत्री राजेश जैन ने पुलिस के आला अफसरों से संपर्क किया जिसके बाद थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव, सब इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह समेत करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एनसीआर के तहत कार्रवाई की लेकिन संगठन के कार्यकर्ता इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। मामले में मिली जानकारी के अनुसार इलाके में स्थित साक्षी ढाबा तिराहा पर शुक्रवार दोपहर बाइक को कट मारने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। कहासूनी बढ़ने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अपने अन्य कार्यकर्ताओं को बुला लिया। इसी प्रकार बंजारा समुदाय के जिस युवक के साथ विवाद हुआ था, उसने भी अपने साथियों को बुला लिया। दोनों पक्षों से दर्जनभर से ज्यादा लोग इकट्ठा हो गए और मारपीट शुरू हो गई। घटना की शिकायत लेकर दोनों पक्ष थाने पहुंचे थे। वहां पुलिस ने विनोद मेहरा की शिकायत जितेंद्र बंजारा, कार्तिक पिंटू और उसके अन्य साथियों पर मामला दर्ज कर लिया। वहीं जितेंद्र बंजारा की शिकायत शुभम दुबे, अमन, विनोद और उसके साथियों पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार संगठन कार्यकर्ताओ का कहना था कि केवल उनकी तरफ से प्रकरण दर्ज की जाए। इसको लेकर उन्होंने थाने में हंगामा करना शुरू कर दिया। इस बीच बजरंगियों और पुलिस के बीच तीखी बहस भी हुई। संगठन ने आरोप लगाया कि उनके कार्यकर्ताओं से थाने में थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने पाइप से जमकर मारपीट की है। इसकी जानकारी लगते ही बजरंगदल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रात को ही थाने के बाहर प्रदर्शन किया और शनिवार तड़के पांच बजे तक थाने के बाहर ही धरने देकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संगठन के जिला संयोजक नीरज प्रजापति ने थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव और कर्मचारियों पर लॉकअप में बंद कर मारपीट करने के आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी और मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियो को बर्खास्त करने की मांग करते हुए प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। मामले में आला अफसरो का कहना है की थाना प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मियों पर लगे मारपीट के आरोपों की जांच कराई जा रही है।

Related Articles