Uncategorized

महिला वकील को अश्लील मैसेज भेजने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

भोपाल । कोहेफिजा पुलिस ने एक महिला वकील की शिकायत पर अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ पीछा करने, छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओ में मामला कायम किया है। आरोप है की मोबाइल धारक आरोपी बीते काफी समय से पीड़ता अधिवक्ता को आपत्तिजनक और अश्लील मैसेज भेज कर परेशान कर रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोहेफिजा इलाके में रहने वाली 35 वर्षीय महिला ने लिखित शिकायत करते हुए बातया कि वह पेशे से वकील है। सा 2020 में वर्ष कोई अज्ञात व्यक्ति उसके मोबाइल फोन पर मैसेज भेज कर परेशान कर रहा था। महिला ने उसका नंबर ब्लाक कर दिया, इसके बाद आरोपी उन्हें अश्लील और आपत्तिजन टेक्स्ट मैसेज भेजने लगा। आरोपी बीते 10 दिनों से लगातार उन्हें मैसेज कर परेशान कर रहा था। परेशान होकर वह पुलिस के पास पहुंची शुरुआती जॉच के बाद पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। चैक करने पर मोबाइल धारक का नाम रफीक शेख सामने आ रहा है, हालांकि पुलिस का कहना है कि संबधित मोबाइल कंपनी से नंबर की जानकारी लेने के बाद ही आरोपी की पहचान कर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles