Uncategorized

करंट से युवक की मौत के मामले में तीन पर मामला दर्ज

डीपी से तार डालकर खेत की तार फेंसिंग में करंट डाला गया

भिंड । जिले रौन थाना क्षेत्र के नदना गांव में खेत की तार फेंसिंग में फैले बिजली के करंट की चपेट में आने से एक युवक की पिछले दिनों मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल के बाद तीन नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
तीन फरवरी की दोपहर 12.45 बजे कोट निवासी होतम सिंह बघेल (35) पुत्र बुधू सिंह बघेल अपने खेत पर जा रहा था।वह रामकरन बघेल के लभेरा वाले सिंह खेत के पास से गुजर ही रहा था, तभी एक खेत में खड़ी फसल की रखवाली के लिए तार फेंसिंग हो रही थी, इसी तार फेंसिंग में बिजली का करंट आ रहा था, जिसकी चपेट में आने से होतम सिंह बघेल की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर रौन पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराकर परिजन के सुपुर्द किया। साथ ही मर्ग कायम कर प्रकरण जांच में लिया था। जांच में सामने आया कि रंजीत सिंह राजावत निवासी नदना की डीपी से तार डालकर खेत की तार फेंसिंग में करंट डाला गया था, जिससे होतम सिंह की मौत हुई। ऐसे में पुलिस ने रंजीत के अलावा खेत मालिक विवेक राजावत और बटाईदार अंग्रेज राजावत उर्फ कृष्णपाल सिंह राजावत निवासी नदना के खिलाफ भादवि की धारा 304ए के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Related Articles