Uncategorized

कांग्रेस के डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा सहित 400 कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज

डूंगरपुर । जिले से कांग्रेस के एकमात्र डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा सहित 400 कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। विधायक सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने, पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की करने सहित कई आरोप लगाए गए हैं। विधायक गणेश घोघरा ने इसे लोगों की आवाज को दबाने की कार्रवाई बताया है। कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को डूंगरपुर में रैली निकालकर प्रदर्शन किया था। बिजली, पानी, मनरेगा भुगतान सहित कई मांगों को लेकर प्रदर्शन में पूर्व राज्यमंत्री डॉ. शंकर यादव, पूर्व सांसद सहित कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे। कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन के दौरानविधायक और उनके समर्थकों ने जबरन कलेक्ट्रेट मेंघुसने का प्रयास किया था। विधायक को रोकने के दौरानजमकर धक्का मुक्की हुई थी। जिस पर एक महिलाकॉन्स्टेबल को चोंट भी आई थी। इसे लेकर कोतवालीपुलिस की ओर से विधायक गणेश घोघरा, संजय जोशीको नामजद किया गया है। वहीं 400 कार्यकर्ताओं,समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पूरे मामले में पुलिस ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने, पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की करने से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Related Articles