Uncategorized

निशातपुरा एवं महादेवखेड़ी में पहली बार खानपान स्टॉल खुलेगी

भोपाल। मंडल रेल प्रशासन द्वारा अपने सम्माननीय रेल यात्रियों को स्टेशन पर खानपान सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी दिशा में किये जा रहे प्रयास के परिणामस्वरूप मण्डल में छोटे (डी. ई.एफ. श्रेणी के) स्टेशनों पर खानपान स्टॉल के आवंटन हेतु आईआरईपीएस (IREPS) ई-नीलामी मॉड्यूल पर पंजीकृत संस्थाओं से बोलियाँ आमन्त्रित की गई थीं। जिसमें से 9 स्टेशनों (निशातपुरा, महादेव खेडी, तलवडिया, बनापुरा, रुठियाई, मंडी बामोरा, छनेरा, खिरकिया, अशोक नगर) पर कुल 11 खानपान स्टॉल लगाने के लिए बोलियाँ प्राप्त हुईं। 

    वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया नें बताया कि आईआरईपीएस पर पंजीकृत संस्थाओं से 09.01.2024 को बोलियाँ आमन्त्रित की गईं थीं। जिसमें 05 वर्ष के लिए ठेका आवंटित करने हेतु निशातपुरा-2, छनेरा-2, महादेव खेडी-1, तलवडिया-1, बनापुरा-1, रुठियाई-1, मंडी बामोरा-1, खिरकिया-1, अशोक नगर-1 सहित 9 स्टेशनों पर कुल 11 स्टॉलों के लिए बोलियाँ प्राप्त हुई है। सत्यापन की कार्यवाही प्रक्रिया में है, इनका आवंटन शीघ्र ही कर दिया जाएगा। इससे रेलवे को सालाना कुल 45.36 लाख की आय होगी व अनुबंध की 5 वर्ष की अवधि में रेलवे को कुल 2.67 करोड़ रुपये की आय प्राप्त होगी। इसके साथ-साथ यात्रियों को स्टेशन परिसर में खान पान की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी। श्री कटारिया नें बताया कि निशातपुरा और महादेव खेड़ी स्टेशन पर पहली बार कैटरिंग स्टॉल खुलेगी, जिससे यात्रियों को स्टेशन पर ही खान पान की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

Related Articles