सीबीआई ने रेलवे के चीफ लॉ असिस्टेंट को घूस लेते दबोचा
भोपाल । सीबीआई टीम ने रेलवे के चीफ लॉ असिस्टेंट को 15 हजार की घूस लेते हुए रंगे हाथो दबोचा है। यह रिश्वत विभाग के भोपाल में पदस्थ कर्मचारी से दो चार्जशीट कैट में डाइल्यूट कराने के ऐवज में 20 हजार की रिश्वत मांगी थी। बाद में उनके बीच 15 हजार में सौदा हो गया। इसके बाद शिकायत मिलने पर सीबीआई ने उसे रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक फरियादी सुशील जोशी ने सीबीआई को दो दिन पहले लिखित शिकायत करते हुए बताया था, की आधार सिंह द्वारा साल 2022 के कैट में चल रहे दो मामलो को डाइल्यूट करने के ऐवज में डीआरएम दफ्तर भोपाल में पदस्थ चीफ ला असिस्टेंट आधार सिंह उससे 20 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। जॉच में रिश्वत मांगने की शिकायत सही पाये जाने पर सीबीआई टीम ने उसे पकड़ने लिये प्लानिंग की। इसके बाद टीम ने आधार सिंह को मंगलवार देर रात रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। एफआईआर दर्ज कर सीबीआई टीम आधार सिंह के आय और संपत्ति के बारे में अलग से जानकारी जुटा रही है।