युवक को दौड़ा-दौड़ा कर मारा, सीसीटीवी वीडियो वाइरल
नई दिल्ली । दिल्ली के आदर्श नगर इलाके से एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक की दूसरे युवक जमकर पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि एक शख्स भागते हुए आया है और वह एक मकान के गेट के पास टिक गया है। इसी दौरान उसे तीन-चार हमलावरों ने पकड़ लिया और एक के बाद एक उसकी लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी। वहीं पुलिस ने कहा है कि उन्हें इस मामले में शिकायत नहीं मिली है, अगर मिलती है तो वह कार्रवाई करेंगे। यह सीसीटीवी फुटेज दिल्ली के आदर्श नगर इलाके के एक घर के बाहर का बताया जा रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग मिलकर एक शख्स की पिटाई कर रहे हैं। वीडियो में एक शख्स दूसरे के पीछे भागता हुआ दिखाई दे रहा है। वह एक घर के सामने लाकर युवक को पटक देता है इसके बाद बुरी तरह से पीटना शुरू कर देता है। इसके बाद एक अन्य शख्स युवक की पिटाई करने लग जाता है, इसी बीच एक तीसरा भी आ जाता है। एक-एक कर तीनों युवक बेरहमी से युवक की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथ में कोई हथियार भी दिखाई दे रहा है। वहीं मकान के आगे गमले टूट गए थे उनके टुकड़े भी उठाकर युवक के ऊपर पटके गए। इस दौरान सड़क पर काफी हलचल मच गई और दर्जनों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। वीडियो में ऐसा लगा रहा है जैसे किसी स्कूल की छुट्टी हो गई हो। कई छात्र सड़क पर जमा हो गए। भीड़ बढ़ती देखकर पीटने वाले युवक मौके से भाग निकले। वीडियो में कोई भी हमलावरों को रोकने की कोशिश नहीं कर रहा है। जानकारी के मुताबिक पिटने वाले युवक का फिलहाल हॉस्पिटल में इलाज चल रही है। वहीं डीसीपी नॉर्थ वेस्ट के मुताबिक पीड़ित परिवार की ओर से फिलहाल पुलिस में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने कहा कि जैसे ही शिकायत मिलेगी पुलिस इस मामले में सख्त कदम उठाएगी।