Uncategorized

पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में ऑगमेंटेड और वर्चुअल रियलिटी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन

भोपाल । मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड एवं आईआईटी दिल्ली द्वारा भारत सरकार की ‘ संकल्प ’ योजना के सहयोग से भोपाल के सरदार वल्लभभाई पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) और वर्चुअल रियलिटी (VR) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई। माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में इस अत्याधुनिक केंद्र के लोकार्पण के पश्चात के पश्चात माननीय विधायक श्री भगवानदास सबनानी द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर आयुक्त श्री मदन विभीषण नागरगोजे उपस्थित थे। 

युवाओं की आजीविका के लिए कौशल अर्जन एवं ज्ञान जागरूकता के लिए समर्पित योजना संकल्प के अंतर्गत स्थापित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मध्य प्रदेश के युवा ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) और वर्चुअल रियलिटी (VR) तकनीक का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आईआईटी दिल्ली व मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा संयुक्त प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे।
वर्चुअल रियलिटी (VR) अर्थात आभासी वास्तविकता और ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) अर्थात संवर्धित वास्तविकता द्वारा हमारे आसपास के वातावरण की तरह कंप्यूटर जनित एक डिजिटल दुनिया बनाई जाती है जिसके द्वारा उत्पाद निर्माण उद्योगों के साथ साथ स्वास्थ्य और चिकित्सा विज्ञान, कला और वास्तुकला, परिवहन, पर्यटन, मनोरंजन, शिक्षा इत्यादि से सम्बन्धित सॉफ्टवेयर और अनुसंधान क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर नवाचार किये जा सकते है। इतने बड़े पैमाने के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार और आईआईटी दिल्ली इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को शुरू करने के लिए एक साथ आए हैं। तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नवीनतम प्रौद्योगिकी युक्त सेंटर आफ एक्सीलेंस प्रदान करने के लिए संस्था के प्राचार्य डॉ के वी राव ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles