Uncategorized

सीईओ जिला पंचायत ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

अशोकनगर । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन द्वारा गत दिवस रात 8 बजे जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रसव पूर्व प्रसूति वार्ड में गंदगी पाये जाने के कारण मुख्य चिकित्सा अधिकारी छारी को तत्काल साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये तथा मौके पर ही साफ-सफाई हेतु आउटसोर्सिंग के ठेकेदार को समक्ष में बुलाकर सभी वार्डो में विशेषकर शौचालय की साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया।

सीईओ जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन द्वारा वार्डो में जाकर मरीजो से चर्चा की। इस दौरान मरीजो द्वारा बताया गया कि ड्यूटी डॉक्टर वार्ड में जाकर मरीजों का परीक्षण न करते हुये डॉक्टर रूम मे ही बुलवाकर मरीजों का परीक्षण करते है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा गया कि ड्यूटी डॉक्टर प्रत्येक वार्ड मे जाकर ही मरीजो का परीक्षण करना सुनिश्चित करेगें। साथ ही वार्डो में ड्यूटी डॉक्टर एंव नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी रोस्टर चस्पा करने हेतु निर्देशित किया गया। वार्डों में पंलगों पर चादर न मिलने से अप्रसन्नता व्यक्त की गई और सभी पंलगों पर चादर बिछाने के निर्देश दिये गये। पंजीयन काउंटर पर स्थापित कम्प्यूटर के सॉफ्टवेयर में पूर्व पदस्थ डॉक्टर के नाम प्रदर्शित हो रहे है, सॉफ्टवेयर को अद्यतन (अपडेट) करने के निर्देश दिये गये है। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एनएस नरवरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत संदीप यादव, सिविल सर्जन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. छारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles