Uncategorized

फटाखा दुकानों पर सीजीएसटी के छापे

भोपाल । राजधानी के थोक फटाका मार्केट में रविवार को सीजीएसटी विभाग ने छापा मार कार्रवाई की।  यह कार्रवाई दोपहर 2 बजे  बैरागढ़ समीप स्थित थोक फटाका मार्केट में महालक्ष्मी ट्रेडर्स और आर के फटाका सेंटर पर अधिकारियों की टीम ने दलबल के साथ कागजों की छानबीन की। सीजीएसटी की कार्रवाई से पूरे फटाका मार्केट में हड़ताल मच गया ।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटाखा मार्केट सहित दुकानदारों के भोरी स्थित फटका गोदाम पर भी स्टॉक की जानकारी लेने के लिए टीम में गोदाम पर पहुंची थी।
जानकारी अनुसार  मार्केट में पूरा कारोबार कच्चे कागजों पर होता है और इसी के आधार पर दिवाली के समय पर सीजीएसटी के अधिकारी यहां छापामार कार्रवाई करते हैं। पिछले साल भी लगभग सात दुकानों पर दिए सीजीएसटी की कार्रवाई अधिकारियों ने की थी जिसे हड़कंप मच गया था। जीएसटी और सीजी एसटी के अधिकारी साल में इन्हीं दिनों में छापामार कार्रवाई करते हैं । व्यापारियों और सीएसटी सहित जीएसटी के अधिकारियों इन व्यापारियों के साथ सेटिंग पहले से ही होती है। इसलिए भी यह कार्रवाई साल भर में नहीं करते दिवाली उत्सव के दौरान करते हैं, ताकि खाना पूर्ति हो जाए।

Related Articles