Uncategorized
सभापति जगदीप धनखड़ ने दिलाई सोनिया गांधी को शपथ
पहली बार बनी राज्यसभा सांसद
नई दिल्ली । कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ग्रहण की। ये पहली बार है जब सोनिया गांधी राज्यसभा सांसद चुनी गई हैं। राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उन्हें शपथ दिलाई।
सोनिया के अलावा बीजेपी नेता और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली। वैष्णव ओडिशा से राज्यसभा सांसद चुने गए हैं। इनके अलावा 12 और सांसदों ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। कर्नाटक से कांग्रेस नेता अजय माकन और सैयद नसीर हुसैन, यूपी से बीजेपी नेता आरपीएन सिंह और पश्चिम बंगाल से बीजेपी के समिक भट्टाचार्य उन 14 सांसदों में शामिल थे, जिन्होंने राज्यसभा की शपथ ली। बिहार से जेडीयू के संजय कुमार झा, ओडिशा से बीजेडी के सुभाशीष खूंटिया और देबाशीष सामंतराय जबकि राजस्थान से बीजेपी के मदन राठौड़ ने शपथ ली।
वहीं तेलंगाना से चुनकर आए वाईएसआर कांग्रेस के गोल्ला बाबूराव, एम. रघुनाधा रेड्डी और येरम वेंकट सुब्बा रेड्डी और बीआरएस नेता रवि चंद्र वद्दीराजू ने भी गुरुवार को ही शपथ ली। शपथ लेने के बाद सभी नए सांसदों ने राज्यसभा के सभापति के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई। राज्यसभा सचिवालय ने बताया कि ओडिशा और राजस्थान के सदस्यों का कार्यकाल गुरुवार से जबकि बाकी राज्यों से चुनकर आए सदस्यों का कार्यकाल बुधवार से शुरू हो गया।