Uncategorized

खड़ी स्कूल बस को पीछे से चार्टर्ड बस ने ठोका, एक छात्रा सहित चार घायल

इन्दौर । स्कूल के लिए छात्र छात्राओं को लेने निकली सत्य साई विद्या विहार की खड़ी स्कूल बस को चार्टर्ड बस ने टक्कर मारते हुए पीछे से जबरदस्त तरीके से ठोक दिया जिसके चलते स्कूल बस आगे खड़े एक ट्रक में जा घुसी। स्कूल बस को पीछे से टक्कर मार दी । घटना सुबह करीब 7 बजे राजीव गांधी चौराहे के पास की है जहां स्कूल के लिए बच्चों को लेने आई सत्य साईं विद्या विहार स्कूल की बस जैसे माँ विहार कॉलोनी के गेट पर रूकी पीछे से आई चार्टर्ड बस ने उसे पीछे से जबरदस्त रूप से ठोक दिया टक्कर इतनी जोरदार थी की खड़ी स्कूल बस उछलकर आगे खड़े एक ट्रक में जा घुसी गनीमत रही कि बस मैं ज्यादा बच्चे नहीं सवार थे वह तीन भयंकर हादसा हो सकता था। हादसे में बस ड्राइवर, कंडक्टर, महिला केयर टेकर और एक छात्रा सहित चार लोग घायल हो गए हैं जिन्हें तुरंत चोइथराम हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। चार्टर्ड बस की सभी सवारियां सुरक्षित हैं चार्टर्ड बस इंदौर से रतलाम जा रही थी। चार्टर्ड बस ड्राइवर पंकज गिरी के अनुसार राजीव गांधी चौराहे पर टर्निंग के दौरान सामने बस के सामने अचानक एक अचानक मोटर साइकल सवार आ गया उसे बचाने के प्रयास में लेफ्ट टर्न पर खड़ी स्कूल बस से हमारी बस टकरा गई ।

Related Articles