Uncategorized

सीएम का ओएसडी बताकर ट्रांसफर रुकवाने के नाम पर की ठगी

गिरफ्तार आरोपी है नौवीं, बाहरवीं पास

– गुगल से सर्च निकालते थे सरकारी कर्मचारियो के नंबर, निवाडी से गिरफ्तार, कर चुके है 20 लाख का हेरफेर
भोपाल । सीमए कार्यालय के नाम से ट्रांसफर करने औऱ रूकवाने का झांसा देकर रकम ऐंठने वाले दो जालसाजो को भोपाल सायबर क्राईम ब्रांच की टीम ने मध्य प्रदेश के निवाड़ी से गिरफ्तार किया है। अफसरो ने बताया की बीते दिनो फरियादी ने लिखित शिकायत करते हुए बताया था, की अज्ञात लोगो ने उसे फोन कर कहा की वह मुख्यमंत्री कार्यालय से बोल रहे है। इसके बाद उसे बताया की उसका ट्रांसफऱ कर दिया गया है, और यदि उसे अपना ट्रांसफऱ रूकवाना है तो वह उसे रुकवा सकते है। उनके झांसे में आकर फरियादी ने ट्रासंफर रुकवाने की बात कही तब आरोपियो ने उससे सौंदेबाजी करते हुए उससे ढाई लाख की रकम ऐंठ ली थी। शिकायत की जॉच के बाद थाना क्राईम ब्रांच मे अज्ञात आरोपियो के खिलाफ जालसाजी सहित अन्य धाराओ में प्रकरण दर्ज कर आगे की पड़ताल शुरु की। सायबर क्राईम टीम ने पड़ताल में हाथ लगे सुरागो और तकनीकी एनालिसिस के आधार पर सौरभ पिता रामकुमार बिलगैया (32) और हरबल कुशवाहा पिता मथुरा प्रसाद कुशाहा (23) दोनो निवासी ग्राम कोयली थाना जेरोन तहसील, पृथवीपुर जिला निवाडी (म.प्र.) को गिरफ्तार कर लिया। ठगो के पास से टीम ने 2 मोबाईव, 2 सिमकार्ड जप्त किये है। पूछताछ में सामने आया कि शातिर ठग सरकारी कर्मचारियो के मोबाईल नंबर गूगल से हासिल कर उन्हें फोन लगाते और अपने आपको मुख्यमंत्री कार्यालय से सीएम का ओएसडी बताकर उनका ट्रांसफऱ होने की बात कहते हुए उनको शासन द्वारा जारी की गई ट्रांसफऱ लिस्ट भेजकर, उनका ट्रांसफऱ रूकवाने का झांसा देते। इसके बाद आरोपी जाल में फंसे व्यक्ति से अलग-अलग बहाने से किस्तो मे अपने गांव के आसपास मनी ट्रांसफऱ बालो के एकांउट में रकम डलवा लेते और फिर उसे निकालकर ठगे गये व्यक्ति से संपर्क करना बंद कर देते थे। पुलिस से बचने के लिये आरोपी ठगी की रकम अपने खातो में ट्रांसफर न करवाते हुए अपने आसपास के मनी ट्रांसफऱ संचालको को बहाने बनाकर उनके एकांउट में पैसा डलवाते थे। शुरुआती जॉच में ठगो द्वारा लगभग 20 लाख की ठगी किये जाने की जानकारी सामने आई है। अधकारियो ने बताया की पकड़ाया गया जालसाज सौरभ बिलगैया 12वी तक पढ़ा है, उसका काम व्हाट्सएप मे मध्यप्रदेश शासन का लोगो का प्रयोग कर अपने आप को सीएम कार्यालय का बताकर ट्रांसफऱ करने एवं रूकवाने का झांसा देकर लोगो से ठगी करना था। वही आरोपी हरबल कुशवाहा 9वी तक पढ़ा है, और उसका काम ठगी के रकम मनी ट्रांसफऱ करने बालो के एकांउट में बहाने से डलवाकर उसे निकालने का था। पुलिस दोनो शातिरो से आगे की पूछताछ कर रही है।

Related Articles