Uncategorized

ग्रीन एकड़ फेस 2 कॉलोनी लालघाटी में भगवान राम की स्थापना के बाद मनी खुशियां, गूंजे जयकारे

 भोपाल । ग्रीन एकड़ फेस 2 कॉलोनी, लालघाटी परिसर में अयोध्या में भगवान राम की स्थापना के उपलक्ष्य में खुशियां मनायी गई। केसरिया ध्वजा के तले शोभायात्रा निकली , कॉलोनी निवासियों ने बताया कि भगवान राम, सीता, हनुमान और शबरी का वेश धारण कर भक्तों के साथ सभी रहवासी शोभायात्रा में शामिल हुए , कॉलोनी परिसर में आकर्षक रंगोली सजाई गई सभी लोग खुशी में झूम रहे थे, और भगवान राम की भक्ति के रंग में रंगे हुए थे रामायण के विभिन्न दृश्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया समिति के अध्यक्ष अमरलाल ठाकुर ने सभी का स्वागत और सम्मान किया । रामजी का प्रतीकात्मक स्वरूप राज ऋषि जैन , सीता नेहा जैन , लक्ष्मण मोहन तनेजा , हनुमान मानस और शबरी रेखा दादलानी ने निभाया। 

Related Articles