Uncategorized

सड़क पार कर रहे शैफ को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

भोपाल । शहर के उपनगर बैरागढ़ थाना इलाके में बीती देर रात सड़क पार कर रहे एक होटल में शेफ का काम करने वाले व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में शेफ की ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के समय मृतक ड्यूटी से घर लौट रहा था। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। मर्ग कायम कर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एमजीएच कॉलोनी बैरागढ़ में रहने वाला 33 वर्षीय विक्की परिहार पिता रत्नलाल परिहार बैरागढ़ के में स्थित एक रेस्टोरेंट में शेफ की नोकरी करता था। उसकी शादी करीब 13 साल पहले हुई थी। परिवार में पत्नि सहित तीन बच्चे प्रियांश (12) मयूर (10) और 5 साल की बेटी है। अपने काम के चलते उसे अधिक रात तक ड्यूटी करनी पड़ती थी। रोजाना की तरह मंगलवार देर रात भी वो काम के बाद वापस घर लौट रहा था। कालका मंदिर के पास सड़क पार करते समय उसे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अपनी चपेट में ले लिया। दर्दनाक हादसे में ट्रक की चपेट में आये युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को बुधवार दोपहर पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया। फरार ट्रक चालक की पहचान जुटाने के लिये पुलिस घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।

Related Articles