Uncategorized

श्रीमंत माधवराव सिंधिया बहुउद्देशीय परियोजना की मुख्यमंत्री ने घोषणा की

6 हजार 600 करोड़ की परियोजना से 5 जिलों को लाभ मिलेगा

श्योपुर । मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने श्योपुर में आज कार्यक्रम में श्री माधव राव सिंधिया बहुउद्देशीय परियोजना की घोषणा की ।यह परियोजना चम्बल नदी की सहायक नदी कूनो पर प्रस्तावित है।
 केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर , श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अनुमोदन और जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के प्रयासों से आज इस बहुउद्देशीय परियोजना को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शुरू करने की घोषणा की।
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने बताया की स्वर्गीय श्री माधव राव जी सिंधिया जी का सपना था की ग्वालियर -चंबल संभाग में कभी पानी की कमी न हो और सभी किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध रहे। 
आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके नाम से ही इस बहुउद्देशीय परियोजना की घोषणा से क्षेत्र के किसान और आम जनता लाभान्वित होंगे। इसके साथ ही पीने का पानी भी गांवों के लोगो को उपलब्ध होगा।
   इस परियोजना में कूनो अभ्यारण के ऊपरी तरफ 5 बांधों का निर्माण तथा एक बांध नीचे की तरफ निर्माण कराना प्रस्तावित किया गया है।
         सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा डी.पी. आर. को तीन भागों में बनवाया जा रहा है।
इस परियोजना के भाग- I की डी. पी. आर. लगभग 2001 करोड़ की तैयार कर मंत्रालय भोपाल में प्रस्तुत की जा चुकी है।
परियोजना की प्रथम भाग की डी.पी.आर. में चार बांधों जिनकी जल भण्डारन क्षमता 213 mem है का निर्माण कर लगभग 74300 हैक्टर क्षेत्र में सूक्ष्म सिंचाई पद्धति से गुना जिला में बम्होरी तहसील, शिवपुरी जिला की कोलारस एवं शिवपुरी तहसील में सिंचाई प्रस्तावित है ।
परियोजना के भाग- II में एक बांध 352 mem का प्रस्तावित है जिससे शिवपुरी जिला की पोहरी तहसील, ग्वालियर जिला की भितरवार तहसील तथा श्योपुर जिला की विजयपुर तहसील में लगभग 1 लाख हे. क्षेत्र में सिंचाई सूक्ष्म सिंचाई पद्धति से करना प्रस्तावित है।
*परियोजना के भाग- III में कूनो अभ्यारण के बाद ग्राम श्यामपुर में स्थित है।*
( श्योपुर) पर 114 mem का एक बांध प्रस्तावित है। जिससे 27500 हे. जिला श्योपुर की विजयपुर तहसील तथा मुरैना की सबलगढ़ तथा जौरा तहसील में सूक्ष्म सिंचाई पद्धति से सिंचाई उपलब्ध करायी जावेगी ।
इस परियोजना से अटल प्रोगेस वे पर प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र के लिये पानी की आपूर्ति करायी जावेगी ।
इस परियोजना की कुल लागत रू. 6601 करोड़ आंकलित की गयी है ।

Related Articles