Uncategorized
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 752 करोड़ विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया
की घाेषणा – मप्र में जल्द मिलेगी एयर एंबुलेंस की सुविधा
नीमच । आज का दौर, बदलते समय का दौर है…आज के दौर में एयर एंबुलेंस की जरूरत है और हम जल्द ही पूरे प्रदेश में यह सुविधा देने वाले हैं, जिसके माध्यम से गरीब से गरीब आदमी भी जरूरत के अनुसार कम समय में अच्छे हॉस्पिटल तक पहुंच सकेगा यह बात शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नीमच में आयोजित एक कार्यक्रम में कही है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नीमच जिले के दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 752 करोड़ से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगातें दीं, इस अवसर पर जावद विधायक एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने कई बड़ी घोषणाएं की है।
शुरू की जाएगी नई चंबल सिंचाई परियोजना
मुख्यमंत्री ने कहा कि, औषधीय फसलों के मामले में नीमच, एशिया की सबसे बड़ी मंडी है, जावद और नीमच के किसानों को सिंचाई की सुविधा देने के लिए 3200 करोड़ की लागत से नई चंबल सिंचाई परियोजना शुरू की जाएगी। सीएम बोले- नीमच की धरती पराक्रम और पुरुषार्थ के लिए जानी जाती है, नीमच से ऐसा प्रेम है कि आप जो मांगेंगे, उसे मना नहीं कर सकते। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में निरंतर विकास के पहिए को आगे बढ़ा रही है, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कहा था कि अगर भारत का विकास करना है, तो हमें गांव का विकास करना होगा। इस दिशा में हमारी सरकार कार्य कर रही है प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मध्यप्रदेश लगातार विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है। नीमच पुरुषार्थ और पराक्रम की धरती है। मालवा क्षेत्र में नीमच का स्थान सर्वोपरि है। मैं यहां की जनता को प्रणाम करता हूं। प्रधानमंत्री ने 21वीं सदी को मजबूत बनाने का काम किया है। आज हर क्षेत्र में देश सशक्त और सक्षम बन रहा है।
इनका भूमिपूजन और लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम में औद्योगिक क्षेत्र झांझरवाड़ा में 135 करोड़ की लागत से स्थापित हो रही कपड़ा एवं परिधान निर्माण औद्योगिक इकाई का भूमिपूजन किया। वहीं मुख्यमंत्री ने सेतु निगम द्वारा 1.93 करोड़ की लागत से रतलाम नसीराबाद मार्ग पर ग्वालटोली नाले पर निर्मित उच्च स्तरीय पुल 1.10 करोड़ की लागत से पुलिस कल्याणकारी योजना के तहत पुरानी पुलिस कालोनी में पुलिस वेलफेयर फिलिंग स्टेशन एवं मोडी, खातीखेडा, धनगांव, कौज्या, बरवाडा, देवरान एवं पलासिया में 0.49 लाख लागत से नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र भवन एवं सीएचओ आवास के कार्यो का लोकार्पण किया। साथ ही आजीविका मिशन के तहत ग्राम मेढकी में 0.44 लाख की लागत से निर्मित, रोजगार के लिए वर्कशाप एवं 0.37 लाख की लागत से ग्राम जुनापानी, बधावा एवं लुहारिया जाट में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत निर्मित कृषक सुविधा केंद्रों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री पुलिस लाईन कनावटी में 0.29 लाख की लागत के लान टेनिस खेल मैदान का भी लोकार्पण किया।
जन आभार यात्रा में ऐतिहासिक स्वागत
इससे पहले सीएम ने एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फव्वारा चौक से जन आभार यात्रा निकाली। इस दौरान सीएम के साथ विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, दिलीप सिंह परिहार भी रथ पर सवार मौजूद रहे हैं। सीएम ने कहा कि नीमच में मिला आशीर्वाद और स्नेह कभी भूल न सकूंगा, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लोककल्याण और प्रगति के ऐसे युग का सूत्रपात हुआ है, जिससे सभी के जीवन में सुखद बदलाव आ रहा है। इसकी झलक नीमच में मुस्कुराते चेहरों में भी दिखी। जन आभार यात्रा में उमड़े जनसैलाब द्वारा पुष्पवर्षा में समाहित विश्वास ने आपकी सेवा के मेरे संकल्प को सुदृढ़ता दी है।