Uncategorized
मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला
कांग्रेस भ्रम फैलाने वाली पार्टी
मर भी गया तो राख से निकल आऊंगा
श्योपुर । मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्योपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। चुनावी सभा में शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधा। इनके चक्कर में मत आना, ये योजनाओं को बंद करने वाली कांग्रेस है। अपने संबोधन में शिवराज ने कहा कि कांग्रेस भ्रम फैलाने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि ये झूठी और बेइमान कांग्रेस है। ये भ्रम फैलाने वाली कांग्रेस है। शिवराज ने कहा कि इनके चक्कर में मत आना, ये योजनाओं को बंद करने वाली कांग्रेस है। सोशल मीडिया पर वायरल एक फोटो को लेकर कहा कि कांग्रेस ने तो मेरा श्राद्ध ही कर दिया था। लेकिन उनसे कहना चाहूंगा कि मैं मर भी गया तो राख के ढेर से फिर निकलकर आ जाऊंगा।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि कांग्रेस झूठी-बेईमान और भ्रम फैलानी वाली पार्टी है। राहुल और प्रियंका मुझे रोज गाली देते रहते हैं। इनके चक्कर में मत पडऩा। वरना सभी योजनाएं बंद हो जाएंगी। दीपावली के दूसरे दिन अपने चुनावी अभियान के तहत श्योपुर जिले के बड़ौदा कस्बे में बीजेपी उम्मीदवार दुर्गालाल विजय के समर्थन में एक जनसभा आयोजित की गई थी। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने चिर परिचित अंदाज में जनता को संबोधित किया।
वहीं, कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर जुबानी हमला बोला। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस बड़ी परेशान है कि यह डेढ मु_ी का दुबला- पतला कहां से आ गया? कांग्रेसी रोज मुझे गाली देते हैं। प्रियंका गांधी बोलती है- कंस मामा है। मैं कहना चाहता हूं कि प्रियंका जी तुमने मामा क्या देखा है? जिसके दिल में दो-दो मां का प्यार है, वो मैं ही मामा हूं।
शिवराज आगे बोल, कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर मेरा श्रद्धा ही कर दिया था। मैं कहना चाहता हूं कि मैं कहीं मर भी गया तो राख के ढेर से फिर निकल के आ जाऊंगा और अपने भांजे भांजियों की मामा सेवा करूंगा।
राहुल और प्रियंका के सपने में आता हूं
श्योपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा, याद रखना ये बेईमान और झूठी कांग्रेस है। ये भ्रम फैलाने वाली कांग्रेस है। राहुल और प्रियंका गांधी रोज झूठ बोलते है और रोज मुझे ही गाली देते है। इनके सपने में भी मैं ही आता हूं। मामा ने यह कर दिया, मामा ने वो कर दिया। इनके चक्कर में मत पडऩा क्योंकि ये योजनाएं बंद करने वाले है। अगर कांग्रेस आ गई तो मेरी बेटी, सहेलियां और बहनों के खाते में पैसा डालता था वो पैसा डालना बंद कर देंगे।
कांग्रेस बहुत परेशान है
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि कांग्रेस बहुत परेशान है। वो (कांग्रेस) कहते है कि डेढ़ मु_ी का दुबला-पतला कहां से आ गया है? वो मुझे रोज गाली देते है। प्रियंका कहती है वो तो कंस मामा है। अरे तुमने देखा है प्रियंका कि मामा कैसा होता है? जिसके दिल में बेटा-बेटी के लिए दो-दो मां का प्यार होता है वो मामा होता है। शिवराज ने आगे कहा कि मेरे बच्चे चिंता मत करना कांग्रेस तो सोशल मीडिया पर मेरा श्राद्ध कर गई थी कि मामा तेरा तो श्राद्ध हो गया। इस पर शिवराज ने कहा कि अगर मर भी गया तो राख की ढेर से फिर निकल जाउंगा अपने भांजा-भाजियों की सेवा के लिए।
माता-पिता नहीं मामा भरेंगे फीस
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि हम अच्छे अंक लाने वालों को लैपटॉप देते हैं। कांग्रेस ने हमारी योजना बंद कर दी थी। बच्चों को प्रेरणा मिलनी चाहिए पढ़ाई करना। बच्चों के सपनों को मरने नहीं दूंगा। इस बार हमने तय किया है कि हर परिवार को एक नौकरी दी जाए। आपकी बेहतरी ही मेरे जीवन का लक्ष्य है। ढ्ढढ्ढञ्ज, ढ्ढढ्ढरू की फीस बहुत ज्यादा होती है, गरीब नहीं पढ़ा पाता। प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फीस लाखों में होती है। मेरे बच्चों चिंता मत करना तुम्हारी फीस तुम्हारे मम्मी-पापा नहीं बल्कि तुम्हारे मामा भरेंगे।