Uncategorized

खेल मैदान बचाने बच्चों ने लगाई गुहार,, पढ़े क्या है मामला

भोपाल । राजधानी भोपाल स्थित शिवाजी नगर में 5 no के सभी बच्चों ने अपना खेल मैदान बचाने और बचपन बचाने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव, , भोपाल दक्षिण विधायक भगवान दास सबनानी, भोपाल कलेक्टर कोसलेंद्र विक्रम सिंह, महापौर मालती राय, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी को चिट्ठीलिखी, पोस्टकार्ड भेजें और गुहार लगाई कि हमारा बचपन मत छीनो और खेल मैदान बचाओ दूकानों को कहीं और विस्थापित करो।

 5 नंबर मार्केट के शासकीय आवासों में रहने वाले बच्चे जिनके मकानों के सामने एक एक खेल मैदान था जिसमे वो होली जलाते थे, गणेश जी, दुर्गा जी बैठाते थे, सुबह शाम दोपहर क्रिकेट, फुटबाल खेलते थे अब वहा सीमेंट क्रांकिट को मिलाने वाले मिक्सर मशीन की गड़गड़ाहट की आवाज आ रही है और बच्चो के 10 वी 12 वी की परीक्षा चल रही है ऐसे में पढ़ाई कैसे करें इन सब मुसुमियत के सवालों को लेकर 5 नंबर आवास के आज 5 no के सभी बच्चों ने अपना खेल मैदान बचाने और बचपन बचाने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव, , भोपाल दक्षिण विधायक भगवान दास सबनानी, भोपाल कलेक्टर कोशलेंद्र विक्रम सिंह, महापौर मालती राय, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी को चिट्ठीलिखी और पोस्टकार्ड भेजकर गुहार लगाई कि हमारा बचपन मत छीनो और खेल मैदान बचाओ दूकानों को कहीं और विस्थापित करो । 
भोपाल नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष रमेश राठौर ने कहा है कि यदि रहवासियों के अधिकारों का हनन हुआ तो पुरे भोपाल शहर के रहवासी 5 नम्बर के रहवासियों के समर्थन में आंदोलन करेगें। 
                             

Related Articles