Uncategorized

रुस में बच्‍चे टैंक-ग्रेनेड लॉन्‍चर से खेलते आएंगे नजर

पार्क मनोरंजन की जगह होता है अनोखा थीम पार्क

मास्को । आमतौर पर किसी भी मुल्‍क में पार्क मनोरंजन की जगह होती है। जहां बच्‍चे एंज्‍वॉय कर सकें। लेकिन रूस ने एक अनोखा थीम पार्क बनाया है, जहां बच्‍चे टैंक-ग्रेनेड लॉन्‍चर और हथियारों से खेलते नजर आते हैं। देखकर आपको लगेगा कि वे युद्ध की ट्रेनिंग ले रहे हों।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसे पैट्रियट पार्क नाम दिया गया है। लेकिन यहां जिस तरह बच्‍चे हथियारों से खेलते नजर आते हैं, उसे देखकर लोग इसे रूस का मिलिट्री डिज्‍नीलैंड भी कहते हैं। यहां बच्‍चे रोलरकोस्टर की सवारी के बजाय लड़ाकू विमानों और भारी हथियारों पर चढ़ सकते हैं। पैट्रियट पार्क 4,000 हेक्टेयर में फैला हुआ है, जिसमें अधिकांश जगहों पर सैन्‍य वाहन, इंटर बैलिस्टिक मिसाइलें रखी हुई हैं। यहां 268 से अधिक सोवियत युग के विमान हैं, जिनमें कई हेलीकॉप्टर भी शामिल हैं। कई देशों के लगभग 350 टैंक और बख्तरबंद वाहन रखे हुए हैं।
कोई भी यहां जाकर युद्ध के रोमांच का अनुभव कर सकता है। इस पार्क को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सोवियत सेना की जीत का जश्न मनाने के लिए 2015 में खोला गया था। तब पुतिन ने कहा था कि ये युवाओं में राष्‍ट्रभक्‍त‍ि की भावना भरने के लिए है। सप्‍ताह में 6 दिन ये सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहता है और एक बार यहां जाने के लिए 400 रूबल से 700 रूबल तक चुकाना होता है। आठ से 13 साल के आबच्चों के लिए यह निःशुल्क है। यहां आपको कुछ सैन्‍य ट्रेनिंग भी दी जाती है, इसके लिए ट्रेनर मौजूद रहते हैं। शूटिंग रेंज है, जहां जाकर आप निशाना भी लगा सकते हैं। भूख लगे तो सेना की कैंटीन से आप खाना भी ले सकते हैं।
कुछ उपहार भी खरीद सकते हैं। जिसमें सेना की टीशर्ट, राष्‍ट्रपति पुतिन की तस्‍वीरों वाले आईफोन कवर, सेना का ब्रांडेड पानी। बता दें कि रूस अमे‍रिका के बाद हथियारों का सबसे बड़ा सौदागर है। उसके बनाए टैंक-ग्रेनेड लॉन्‍चर, लड़ाकू विमान भारत समेत दुनिया के कई मुल्‍क इस्‍तेमाल करते हैं। कहते हैं कि वहां लोगों को हमेशा युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा जाता है। स्‍कूली बच्‍चों तक को इसके लिए ट्रेनिंग दी जाती है कि सेल्‍फ डिफेंस कैसे करें।

Related Articles