Uncategorized

क्रिस जॉर्डन की हैट्रिक, 9.4 ओवर में चेज किया 116 रन का लक्ष्य

बारबाडोस । टी20 वर्ल्ड कप में अंग्रेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने कमाल कर दिया। इंग्लैंड और यूएसए के बीच मैच में क्रिस जॉर्डन ने हैट्रिक जमा दी। इसके साथ ही वह ऐसा करने वाले पहले अंग्रेज गेंदबाज बन गए। जॉर्डन ने इस ओवर में चार विकेट झटके। यह इस विश्वकप की तीसरी हैट्रिक है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने लगातार दो मैचों में हैट्रिक जमाकर इतिहास बनाया। क्रिस जोर्डन को अन्य गेंदबाजों का भी भरपूर साथ मिला। इसकी बदौलत इंग्लैंड ने अमेरिका की टीम रविवार को 18.5 ओवर में 115 रन पर समेट दिया। क्रिस जॉर्डन ने 2.5 ओवर में 10 रन देकर चार विकेट झ के। इसके अलावा सैम करन और आदिल रशीद ने दो दो जबकि रीस टॉप्ली और लियाम लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट लिया।
क्रिस जॉर्डन यूएसए की पारी का 19वां ओवर फेंकने आए थे। उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर कोरी एंडरसन को पवेलियन भेज दिया। एंडरसन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में लांग ऑन पर हैरी ब्रूक को कैच दे बैठे। जॉर्डन की अगली गेंद पर अली खान कोई रन नहीं बना सके, लेकिन अगली गेंद पर अली खान खुद को बचा नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए। चौथी गेंद पर जॉर्डन के सामने थे केनजिग और वह एलबीडब्लू हो गए। इसके बाद पांचवीं गेंद का सामना करने के लिए मैदान में उतरे सौरभ नेत्रवलकर। गेंद से कमाल दिखाने वाले सौरभ अपना विकेट नहीं संभाल पाए और जॉर्डन के हैट्रिक शिकार बन गए। जॉर्डन ने तीनों बल्लेबाजों को (शून्य) पर आउट किया

Related Articles