Uncategorized

विश्व हिंदू परिषद की नगर बैठक कृष्णा गार्डन में संपन्न

गुना। विहिप की नगर बैठक कृष्णा गार्डन एबी रोड पर प्रारंभ हुई। जिसमें सर्वप्रथम श्री राम दरबार का पूजन आचार्य पद्धति से किया गया। इसके उपरांत विभाग सह मंत्री दिलीप सिंह कुशवाहा ने संगठन के बारे में विस्तृत मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बताया की विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल का कार्य श्री राम का कार्य है कार्यकर्ताओं को संगठन का कार्य करना चाहिए। इसके पश्चात जिला अध्यक्ष इमरत सिंह सोलंकी ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की साथ ही कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों की सूचना दी।

शोर्य यात्रा शस्त्र पूजन नवदुर्गा के अवसर पर मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी बहनों के द्वारा विशाल भव्य रूप से मनाया जावेगा। मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी सहित समस्त माता बहनों से आह्वान किया कि शस्त्र पूजन में बढ़ चढ़कर भाग लेकर अन्य माताएं बहनों को भी सशक्त बनावे। इस अवसर पर जिला मंत्री राकेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं को खंड की समिति बनाने के लिए प्रेरित किया एवं आगामी कार्यक्रमों में हिंदू समाज की सेवा कार्य बढ़ाने पर जोर दिया। इस अवसर पर नगर मंत्री गौरव कुशवाहा ने मंच संचालन 
किया। जिसमें नगर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles