Uncategorized
शहीद दिवस स्मरण श्रृंखला में स्वच्छता अभियान चलाया
स्वच्छ बने भारत देश अपना
भोपाल । शासकीय कला एवं वाणिज्य नवीन महाविद्यालय भोपाल,की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा “शहीद दिवस (पखवाड़ा) स्मरण श्रृंखला में स्वच्छता कार्यक्रम एवं मतदाता जागरूकता अभियान” के अन्तर्गत “स्वच्छता ही सेवा” थीम पर रा.से.यो स्वयंसेवकों द्वारा नुक्कड़ नाटक के प्रस्तुति दे गई। नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को बताया गया कि आप कैसे अपने आसपास वातावरण को स्वच्छ रखें और गंदगी कम से कम करें इसके बाद वहां के दुकानदारों एवं पथ विक्रेता के साथ हम सब ने शपथ ली कि हम सभी स्वच्छता की ओर एक कदम बढ़ाएंगे और अपने आसपास की जगह को बिल्कुल साफ और स्वच्छ रखेंगे ।
यह गतिविधि स्वच्छता एम्बेसडर सलोनी धाकड़ और लक्ष्य पाठक के नेतृत्व में आरडीसी कैंपर प्रियंका समुद्रे , नेशनल कैंपर महेश
कुशवाहा ,और स्टेट कैंपर संजना बंजारे, अजय सिंह परिहार , देवेंद्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में न्यू मार्केट की मैन मार्केट में नुक्कड़ नाटक के प्रस्तुति दी और फिर रोशन पूरा चौराहे के पास नुक्कड़ नाटक किया ,जिसमें द्वितीय वर्ष के स्वयं सेवक जय वर्मा, सुभी त्रिपाठी, प्राची मेहरा, एवं प्रथम वर्ष के स्वयं सेवक आयुष गुप्ता, पलक परमार, मानसी किर एवं अन्य स्वयंसेवकों ने सहभागिता दी।