Uncategorized

स्वछता में सिरमौर बनाने के लिए स्वच्छता रैली निकाली

बिट्टन हाट को पॉलीथिन मुक्त बनाने का संकल्प
भोपाल । शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय की संस्था एनएसएस द्वारा भोपाल में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता रैली निकाली गई। संस्था द्वारा बिट्टन हाट को स्वच्छता और पॉलीथिन से मुक्त कराने के लिए संकल्प लिया गया। 
 महाविद्यालय की एनएसएस संस्था द्वारा बिट्टन हाट में पहुँचकर नागरिकों को क्षेत्र को पॉलीथिन से मुक्त करने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने अपील की कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि हम सब मिलकर बिट्ठल मार्केंट को पॉलीथिन मुक्त करें। एनएसएस द्वारा नागरिकों से कहा कि वे स्वंय अपना कपड़े का थैला लेकर सब्जी खरीदने के लिए हाट में पहुँचें और दुकानदारों से भी कहे कि पॉलीथिन में सब्जी नहीं लेंगे। 
 नागरिकों को जागरूक करते हुए संस्था के छात्र-छात्राओं ने कहा कि जो विक्रेता पॉलीथिन में सब्जी देगा उससे कोई सब्जी न खरीदें। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि बिट्ठन हाट को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए आप लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है। हम सब मिलकर बिट्ठन हाट को पॉलीथिन मुक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। 

Related Articles