Uncategorized

जलवायु परिवर्तन बड़ी समस्या : प्रो.के.जी. सुरेश

मौसम के लिए एमसीयू स्टेशन की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण : प्रो. परमिता सेन,मौसम डेटा को ‘वेदर अंडरग्राउंड’ नेटवर्क से जोड़ा जाएगा – नील फिलिप,कुलपति प्रो सुरेश ने विद्यार्थियों को दिलवाई राष्ट्रीय एकता की शपथ,पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरुस्कृत,एमसीयू में स्टुडेंट क्लाइमेट चेंज वर्कशॉप सम्पन्न




भोपाल । माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में मंगलवार को बीसीसी, सिटी युनिवर्सिटी ऑफ न्यूयार्क एवं यूएस काउंसलेट जनरल मुंबई के सहयोग से स्टुडेंट क्लाइमेट चेंज वर्कशॉप का आयोजन किया गया। विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता कुलपति प्रो.डॉ. के.जी. सुरेश ने की, वहीं मुख्य वक्ता सीयूएनवाई के रसायन विज्ञान, पृथ्वी विज्ञान विभाग की प्रोफेसर परमिता सेन, CUNY/CREST निदेशक श्री नील फिलिप ने भी अपने विचार व्यक्त किए । कुलपति प्रो. सुरेश ने अपने अध्यक्षीय उद्बबोधन में जलवायु परिवर्तन की समस्या को बड़ी समस्या बताया । उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर इसे लेकर गंभीर चिंतन हो रहा है और इसके समाधान के बारे में चर्चा की जा रही है । प्रो. सुरेश ने विश्वविद्यालय में स्थापित मौसम स्टेशन की विशेषताओं एवं इसके महत्व के बारे में बताया । प्रो. परमिता सेन ने कहा कि यह पत्रकारिता विश्वविद्यालय है और यूएस काउंसलेट जनरल ने आपके विश्वविद्यालय को चुना है । उन्होंने कहा कि इस समय जलवायु परिवर्तन से भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका सहित पूरा विश्व प्रभावित है । उन्होंने मौसम स्टेशन की भूमिका को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे किसानों को सीधा लाभ होगा । श्री नील फिलिप ने कहा कि एमसीयू का मौसम स्टेशन तापमान, वायु गुणवत्ता, आर्द्रता के स्तर, सौर विकिरण, पराबैंगनी किरणों को सटीक रूप से मापेगा। उन्होंने कहा कि मौसम डेटा को ‘वेदर अंडरग्राउंड’ नेटवर्क से जोड़ा जाएगा और इस तरह भोपाल जलवायु निगरानी के विश्व मानचित्र पर आ जाएगा। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से मौसम एवं मौसम स्टेशन के बारे में जानकारी दी। साथ ही इससे संबंधित एप डेविस वैदर लाइक को सेमीनार हॉल में छात्रों से डाउनलोड करवाके इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की । कार्यशाला में 18 अक्टूबर को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित हुई पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले छात्र नायरा परवीन, रिया बत्रा, शालिनी चौरसिया, मरियम फैशल को प्रमाण-पत्र एवं पुस्तक देकर पुरस्कृत भी किया गया । कुलपति प्रो.सुरेश ने राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर सभी विद्यार्थियों को एकता की शपथ भी दिलाई । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष,शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।

Related Articles