Uncategorized

सीएम ने किसानों को गाली देने वाले जावरा एसडीएम को हटाया

एसडीएम ने कहा था- मैं 25 गालियां दूंगा

भोपाल । मध्यप्रदेश में किसानों को गाली देने वाले जावरा एसडीएम को मुख्यमंत्री ने हटा दिया गया है। खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के एक्स हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
दरसल, रतलाम जिले के जावरा एसडीएम अनिल भाना का किसानों को गालियां देते हुए वीडियो मंगलवार को सामने आया था। इसमें किसान उनसे कह रहे हैं, साहब, गलत शब्द मत कहिए। प्यार-मोहब्बत से बात करिए। इस पर एसडीएम कहते हैं, तुम एक गाली दोगे तो मैं पच्चीस गालियां दूंगा। मेरे से तमीज से रहना। मुझे जानते नहीं हो। एक किसान से उन्होंने यह तक कह दिया, समझ नहीं आएगा, कहां जाएगा। मामला सोमवार का है। बड़ायला चौरासी के किसानों ने यहां रेलवे का दोहरीकरण, गुड्स यार्ड और एप्रोच रोड का काम रुकवा दिया था। वे ज्यादा मुआवजा और नए अंडरपास की मांग कर रहे थे। एसडीएम रेलवे अफसरों के साथ उन्हें समझाने पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ट्वीट में लिखा है कि रतलाम जिले के जावरा एसडीएम द्वारा ग्रामीणों से अभद्रता का कृत्य, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। मेरे निर्देश पर एसडीएम को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। सुशासन हमारा मूल मंत्र है। मध्यप्रदेश में नागरिकों से इस तरह का अशोभनीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Articles