Uncategorized

विभागीय योजनाओं, अभियानों एवं अन्य कार्यों का संपादन सुनिश्चित किया जाये : कलेक्टर

समय-सीमा में शिकायत निवारण पर विशेष ध्यान दें सभी अधिकारी : कलेक्टर

एनफोर्समेंट सबंधी कार्यों पर संबंधित विभाग विशेष ध्यान दे

कलेक्टर ने विभागों की समीक्षा बैठक लेकर दिये विभिन्न निर्देश

भोपाल । कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिला अधिकारियों की परिचय बैठक लेकर उनकी प्राथमिकताओं से अवगत कराया साथ ही विभिन्न विभागों अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
    बैठक में सीईओ जिला पंचायत ऋतुराज सिंह, एडीएम हरेन्द्र नारायण, एडीएम अंकिता धाकरे, एडीएम भूपेन्द्र गोयल, डिप्टी डीईओ रविशंकर राय सहित सभी एसडीएम एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
      बैठक में उन्होंने अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर निर्देशित किया कि विभागीय योजनाओं, अभियानों एवं अन्य कार्यों का संपादन निर्धारित समय सीमा में बेहतर तरीक़े से सुनिश्चित करें। शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायें। आपसी समन्वय बनाकर टीम वर्क के साथ कार्य करें। आवश्यक एवं महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान प्रदान त्वरित रूप से हो।
    कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि सभी विभाग अधिकारी उनके विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी का प्रेजेंटेशन तैयार करें उनकी विभागवार विस्तृत समीक्षा की जायेगी । कलेक्टर ने कहा कि शिकायत निराकरण को प्राथमिकता दें पात्र हितग्राही को योजना का लाभ प्रदान समय-सीमा में करें। उन्होंने कहा सभी विभाग जहाँ इनफ़ोर्समेंट से संबंधी कार्य होता है वे विभाग विशेष ध्यान देकर करें। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि फ्लैगशिप योजनाओं का रेगुलर रिव्यू किया जाएगा इनके क्रियान्वयन पर सभी विशेष ध्यान दें।
  कलेक्टर श्री सिंह ने हॉस्पिटलस का फायर सेफ्टी ऑडिट कराने निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने नगरीय क्षेत्र में नगर निगम को फायर सेफ्टी नॉर्म्स का पालन कराने निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने आरटीओ को स्कूल बसों का निरीक्षण कर फिटनेस एवं अन्य नियमों का पालन हो रहा है इसकी जाँच नियमित करने एवं लापरवाही करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने महिला बाल विकास एवं सामाजिक न्याय विभाग अन्तर्गत ज़िले में संचालित सभी संस्थाओं जैसे बाल गृह, वृद्धाश्रम हॉस्टल आदि का दल बनाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिये।
     कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में अवेध शराब पर कार्यवाही करने के निर्देश आबकारी विभाग को दिये। उन्होंने कॉलोनियों की परमिशन समय से जारी हो एवं अवेध कॉलोनी पर कार्यवाही की जाये यह निर्देश भी बैठक में दिए। कलेक्टर ने जिले में खाद की स्थिति की भी समीक्षा जिस पर डीडीए द्वारा बताया गया कि जिले में खाद प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध है।
    इसी के साथ कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व विभाग अंतर्गत लंबित प्रकरणों,विकसित भारत संकल्प यात्रा,पीएम विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान भारत योजना एवं विभिन्न स्वरोज़गार योजनाओं की समीक्षा की साथ ही रात 11 बजे मार्केट बंद होने, लाउड स्पीकर संबंधी जारी निर्देश का पालन, खुले में मांस मछली विक्रय न हो इस संबंधी निर्देश का पालन कराने आवश्यक निर्देश दिये।

Related Articles