Uncategorized
विकसित भारत संकल्प यात्रा में पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाएं : कलेक्टर
2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित भारत के सपने को साकार करने दिलाई शपथ
कृषि हेतु उपयोगी ड्रोन का किया गया प्रदर्शन
भोपाल । कलेक्टर आशीष सिंह ने आज फंदा विकासखण्ड के ग्राम खारपा में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत आयोजित संकल्प शिविर का अवलोकन किया। शिविर में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर आधारित शिविर में लोगों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई।इस दौरान सीईओ जिला पंचायत ऋतुराज सिंह,एसडीएम हुजुर आशुतोष शर्मा सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे ।
कलेक्टर ने कहाँ कि संकल्प यात्रा के माध्यम से शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ भी इन शिविरों के माध्यम से दिया जा रहा है।उन्होंने ग्रामीणों को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर श्री सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित भारत के सपने को साकार करने शपथ दिलाई। उन्होंने कृषि हेतु उपयोगी आधुनिक ड्रोन का प्रदर्शन भी देखा और किसान भाईओ से इसका उपयोग करने की बात भी कही।