Uncategorized

बालिका छात्रावास में छात्राओ के साथ बैठकर कलेक्टर ने चखा भोजन का स्वाद

कटनी । कलेक्टर अविप्रसाद गुरुवार को कस्तूरबा गाँधी बालिका छात्रावास स्लीमनाबाद पहुँचे।जहाँ सर्वप्रथम माँ सरस्वती को दीप प्रज्वलित किया।उसके बाद कक्ष में बैठी कक्षा 6वी 7वी व 8वी की छात्राओं के साथ एक पंक्ति में बैठकर लगभग 30 मिनिट तक चर्चा की।उन्होंने छात्रावास की व्यवस्था व स्कूल की शिक्षा पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जिसमे छात्राओ ने निडर व निर्भिक होकर सवालों के जवाब प्रस्तुत किये।कलेक्टर ने छात्रा साक्षी यादव से यह भी पूछा कि आगे पढ़ाई कर क्या बनना चाहेंगे तो छात्रा ने मुस्कुराते हुए अपने जवाब में कहा कि हम सभी आपकी तरह कलेक्टर बनना चाहेंगे, तो वही कलेक्टर ने सभी छात्राओ को अभी की पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने की बात कही, कलेक्टर बनने के लिए कौन से विषय व पढ़ाई आवश्यक होती है वह फिर बिंदुवार भी बताया।मृदुभाषी कलेक्टर अविप्रसाद की भाषा शैली से छात्राएं बेहद प्रसन्न हुई।उसके बाद कलेक्टर ने छात्राओ के साथ भोजन ग्रहण करने कहा एवं भोजन करने सभी के साथ बैठे।

भोजन के पहले सभी ने एक साथ ईश्वर को भोग अर्पण कर प्रार्थना की फिर एक साथ भोजन ग्रहण करना शुरू किया।
भोजन के बाद कलेक्टर अविप्रसाद के अनुशासन ने सभी चौका दिया उन्होंने अपने गरिमा मयी कलेक्टर के पद को दूर रखा एवं अपने खाना खाने की थाली को उठाकर धुलने वाली जगह पर ले जाकर रखा।कलेक्टर की कार्यशैली व इंसानियत भरी मानवता को सभी ने बेहद सराहा।
इस दौरान- एसडीएम प्रदीप मिश्रा, तहसीलदार संदीप सिंह ठाकुर,जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल सिंह,बीआरसी प्रशांत मिश्रा, नायाब तहसीलदार मौसमी केवट,राजकुमार नामदेव,एसडीओ मेघा मौर्या, जनपद अध्यक्ष लालकमल बंसल,एडीईओ जेपी दीवान,दिलीप त्रिपाठी,सुनील गुप्ता,सचिव काशीराम बेन,संगीता गुड्डन सिंह,वार्डन सपना दीवान सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles