Uncategorized

निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं : कलेक्टर

भोपाल । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मध्यप्रदेश लोकसभा निर्वाचन – 2024 के सिलसिले में समस्त नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन के दौरान किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह, एडीएम हिमांशु चंद्रा, भूपेन्द्र गोयल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक पांडे सहित एसडीएम एवं नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

        कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय – समय पर जारी किए जा रहे निर्देशों का कड़ाई से पालन कराएं। उन्होंने निर्देशित किया कि मतदान कर्मियों को ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी का अधिक से अधिक प्रशिक्षण दिलाएं। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सख्ती के साथ आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित किया जाये।उन्होंने निर्देश दिए कि जिन मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े गए हों, उनके ईपिक कार्ड समय पर वितरित किया जाना सुनिश्चित करें। चुनाव कार्य में लगने वाले कर्मचारियों, 80 वर्ष से अधिक की आयु के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए बैलेट की तैयारी अच्छी तरह से की जाये। बीएलओ को भी पता होना चाहिए कि किन मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जाना है। 
     उन्होंने निर्देश दिए कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाए, जिससे कोई भी व्यक्ति साम्प्रदायिक पोस्ट या रि-पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने का काम न कर सके। चुनाव को प्रभावित करने वाली सामग्री की रोकथाम के लिए जिले और राज्य की सीमाओं पर स्थापित नाकों पर वाहनों की सख्ती से जांच की जाये। मदिरा के अवैध निर्माण और परिवहन पर सख्त कार्यवाही की जाये। फ्लाइंग स्कॉड और एसएसटी द्वारा मुस्तैदी से काम किया जाए।
     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने निर्देश दिए कि चुनाव संबंधी प्राप्त शिकायतों का समय – सीमा में निराकरण किया जाए।

Related Articles