Uncategorized

जिले में खाद की कालाबाजारी रोकने कलेक्टर के सख्त निर्देश

जिले में खाद के संबंध में प्रतिदिन रिपोर्ट दी जाए 
भोपाल ।  कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जिले में डीएपी यूरिया खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री लवानिया ने कहा कि फसलों के लिए जिले में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और सभी जरूरतमंद किसानों को उपलब्ध कराई जा रही है।  
 कलेक्टर ने जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार और जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों को किसानों को खाद की आपूर्ति करने के लिए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। 
 कलेक्टर ने कहा कि जिले में खाद आपूर्ति में गड़बढ़ी करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि किसानों को फसलें बुआई करने के बाद सुगमता से डीएपी और यूरिया प्राप्त हो। उन्होंने जिले में एक टीम बनाकर आपूर्ति की मॉनीटरिंग करने के भी निर्देश दिए। 
 कलेक्टर ने जिला नियंत्रक आपूर्ति अधिकारी मीना मालाकार को कहा कि प्रतिदिन मुझें आपूर्ति के संबंध में रिपोर्ट भेजी जाए और किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए कोई कोताही नहीं बरती जाए। 

Related Articles