बहू की मारपीट से आहत वृद्व द्वारा खुदकुशी करने के मामले में आयोग ने लिया संज्ञान
भोपाल। राजधानी में बहू की पिटाई से आहत बुजुर्ग द्वारा आत्महत्या किये जाने की घटना पर मप्र मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर को जांच के निर्देश देने के साथ ही आयोग ने की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। जानकारी के मुताबिक आयोग के संज्ञान में आया है कि शाजहांनाबाद इलाके में एक 55 वर्षीय परवेज उल्ला की जहर खाने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार परवेज के भाई तबरेज की पत्नी परवेज को प्रताड़ित करती थी, जहर खाने के दिन भी उसके साथ बहू ने मारपीट की थी। इस के साथ ही आयोग ने शहर के ऐशबाग थाना इलाके में रायसेन रोड़ पर स्थित अप्सरा कांप्लेक्स के पास दो युवकों पर बदमाशों द्वारा चाकू से जानलेवा हमला करने की घटना को भी गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन में जवाब तलब किया है।