Uncategorized

भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए दो पुलिसकर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति

मुख्यमंत्री की सहमति के बाद अनिल कुमार मिश्रा (डीडी 1995) और श्री कृष्ण कुमार वर्मा ,(निरीक्षक 2015 )को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई
 निर्धारित मापदंडों के आधार पर मूल्यांकन करते हुए सेवानिवृत्ति दी गई
भोपाल । अनिल कुमार मिश्रा डीडी (1995) के विरुद्ध इंदौर पुलिस ऑफिसर मैस में संदिग्ध रूप से रुककर कदाचरण तथा संदिग्ध आचरण का परिचय , और भारतीय दंड विधान में अन्य प्रकरणों में अनावश्यक रूप से विधि विरुद्ध हस्तक्षेप कर संदिग्ध आचरण और कर्तव्य विमुक्ता का परिचय दिया था। श्री मिश्रा के विरुद्ध भोपाल , गाजियाबाद और जयपुर में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं
 कृष्ण कुमार वर्मा के विरुद्ध भी थाना सौसर में अवैध रेत उत्खनन की रोकथाम हेतु और ओवर लोडिंग वाहन व उत्खनन करने वालों के विरुद्ध बार-बार निर्देश किए जाने पर भी कोई कार्यवाही ना किए जाना , अवैध गतिविधियों में लिप्त होना, विभाग की छवि को धूमिल करना और अनेकों बार संदिग्ध आचरण का परिचय देना पाया गया।
 कृष्ण कुमार वर्मा का भी सेवा काल का मूल्यांकन औसत पाया गया एवं श्री वर्मा की संनिष्ठा संदिग्ध पाई गई और इन्हे अनिवार्य सेवा निवृत्ति दी गई।

Related Articles