Uncategorized
छिंदवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी को अन्यत्र स्थानांतरित करने कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत
भोपाल । प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक शिकायत प्रस्तुत करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के आम चुनाव की घोषणा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है तथा प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। लोकसभा क्षेत्र 16 छिदवाड़ा में जिला प्रशासन द्वारा राजनैतिक दबाव के चलते निष्पक्ष चुनाव नहीं कराया जा रहा है कांग्रेस प्रत्यााशी श्री नकुलनाथ द्वारा 26 मार्च को नामांकन रैली आमसभा का आयोजन किया गया था जिसके लिये 24 मार्च की रात से कांग्रेस द्वारा पंडाल इत्यादि लगाया जा रहा था क्योंकि 25 मार्च को होली का उत्सव था जिससे डेकोरेशन वालों को मजदूर मिलने इत्यादि की दिक्कत थी, 26 मार्च की सुबह आमसभा थी परन्तु जिला प्रशासन ने रात्रि में ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डरा, धमका कर पंडाल की सामग्री जप्त कर ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो कहा गया कि कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह के आदेश है। दिनांक 27 मार्च 2024 को जिला निर्वाचन अधिकारी व प्रेक्षक की अध्यक्षता में जिला स्टेडिंग कमेटी की बैठक आहूत की गई थी जिसमें सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे, बैठक में कांग्रेस प्रतिनिधियों द्वारा आपत्ति की गयी जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कांग्रेस के जन प्रतिनिधियों से अभद्र व्यवहार किया गया कि मैं आपको ऐसी परमिशन नहीं दे सकता और मैं जो चाहूंगा वहीं करूंगा। उक्त घटना प्रेक्षक के सामने घटित हुई। कलेक्टर द्वारा यह कहा गया कि भविष्य में उक्त सभा स्थल की कोई भी परमिशन ना देने अपने अधिनस्थ कर्मचारियों, अधिकारियों को आदेश दिये गए, जबकि दिनांक 27 मार्च को भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री मोहन यादव की आमसभा पोलोग्राउंड छिदवाडा में आयोजित की गई जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी भाजपा के एजेंट के रूप में कार्य करते रहे।
श्री धनोपिया ने आयोग को सौंपे शिकायत पत्र के माध्यम से आग्रह किया है कि लोकसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा में जिला निर्वाचन अधिकारी/कलेक्टर द्वारा निष्पक्ष एवं भेदभाव पूर्ण रूप से कांग्रेस प्रत्याशी एवं कार्यकर्ताओं के विरूद्ध कार्य किया जा रहा है जो कि सीधे सीधे आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। इसलिए छिंदवाडा जिला निर्वाचन अधिकारी/कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह को तत्काल अन्यत्र स्थानांतरित किया जावे जिससे कि लोकसभा के चुनाव का मतदान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो सके जो कि न्यायोचित होगा।