Uncategorized

मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार तो सबको फ्री में कराएंगे चाय पान,, मालिक की घोषणा

इन्दौर । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के 17 नवम्बर को हुए मतदान के बाद 3 दिसंबर को मतगणना के बाद घोषित परिणामों से पता चलेगा कि मध्यप्रदेश की बागडोर कौनसी पार्टी संभालेंगी कांग्रेस या भाजपा। परन्तु यदि 3 दिसंबर घोषित इन परिणामों में कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में बनती है तो इन्दौर की एक दुकान पर 4 दिसम्बर को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक सबको चाय फ्री पिलाई जाएगी। और बाकायदा इसकी घोषणा चाय दुकान संचालक ने अपनी दुकान पर बैनर लगाकर की है। इंदौर के दवा बाजार स्थित जैन टी स्टॉल के मालिक दिलीप जैन ने अपनी दुकान एक बैनर लगा रखा है। जिस पर लिखा है अगर 3 तारीख को मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो 4 दिसंबर को सुबह 7:00 से दोपहर के 3:00 तक फ्री में चाय और पानी की व्यवस्था रहेगी।

तकरीबन दस हजार रुपए की चाय कांग्रेस की सरकार बनने पर फ्री में पिलाने वाले दिलीप जैन ने चर्चा में कहा कि मै कोई कांग्रेस का कार्यकर्ता नहीं हूं बल्कि आम जनता जैसे ही मैं भी बीजेपी कार्यकाल में बढ़ती मंहगाई से त्रस्त हूं इसलिए मैंने कांग्रेस की सरकार बनने की कामना के साथ इस तरह अपनी भावना प्रदर्शित की है। दिलीप जैन का स्पष्ट कहना है कि, मेरी दिली इच्छा है कि सूबे में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बने। अगर ऐसा होता है, तो मैं 4 दिसंबर को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक सबको मुफ्त चाय पिलाऊंगा।’’ उनका मानना है कि महंगाई से जूझता मध्यमवर्गीय तबका भाजपा सरकार की नीतियों से ऊब चुका है। फ्री चाय पिलाने की तैयारियों के बारे में जैन ने कहा कि उन्होंने चाय की पत्ती खरीद ली है, चीनी घर पर उपलब्ध है और दूध का ऑर्डर भी दे दिया गया है।
इसके पहले दिलीप जैन ने 2018 के विधानसभा चुनावों में भी घोषणा की थी कि यदि इन्दौर में कांग्रेस की नौ सीटों में से पांच सीटें आती है, तो वह लोगों को मुफ्त चाय पिलाऐगेंं परन्तु तब कांग्रेस इन्दौर की नौ सीटों में से चार सीटों पर जीत दर्ज कर सकी थी, इसलिए उन्होंने लोगों को मुफ्त चाय पिलाने की घोषणा पर अमल नहीं किया था। अबकी बार फिर तैयार है इन्दौर के दिलीप जैन फ्री चाय पिलाने को देखते हैं इन्दौर वासियों को 4 दिसम्बर को दिलीप जैन की फ्री चाय पीने को मिलती हैं के नहीं।

Related Articles