Uncategorized
पीएम मोदी की तारीफ करकर फंस गए कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ पूरी दुनिया में होती है। भारत के भ्री कई दिग्गज नेता उनकी तारीफ करने से नहीं चूकते। यहां तक की उनके विरोधी भी कभी कभी उनकी तारीफ कर देते हैं। कांग्रेस के एक नेता ने मोदी को अतुलनीय बताया तो उन्हें पार्टी ने नोटिस थमा दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे ने एक क्षेत्रीय चैनल से बातचीत में कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी का कोई मुकाबला नहीं है।
आज की प्रोपेगेंडा मशीन को देखते हुए तो लगता है कि पीएम नरेंद्र मोदी का कोई मुकाबला नहीं है। यह बात उन्होंने उस सवाल के जवाब में कही थी, जिसमें मोदी के मुकाबले खरगे को पीएम फेस घोषित करने के बारे में पूछा गया था। इस पर कार्ति ने कहा कि पीएम मोदी का कोई मुकाबला नहीं है।
यही नहीं नोटिस में कार्ति चिदंबरम की ओर से लगातार ईवीएम का समर्थन किए जाने को लेकर भी जवाब मांगा है। दरअसल पार्टी के नेता और प्रवक्ता कई मंचों से ईवीएम पर सवाल उठा चुके हैं। चुनाव आयोग को भी इस संबंध में खत लिखकर मुलाकात के लिए समय मांगा है। ऐसे में कार्ति चिदंबरम की ओर से ईवीएम को क्लीन चिट दिए जाने पर भी पार्टी को आपत्ति है। पार्टी ने इसे लेकर विस्तार से उनके स्टैंड पर जवाब मांगा है। गौरतलब है कि कांग्रेस में ईवीएम को लेकर बंटी हुई राय रही है। दिग्विजय सिंह जैसे कई नेता खुलकर सवाल उठाते रहे हैं, वहीं कुछ लीडर ऐसे दावों को गलत मानते हैं।
कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि इस तरह का बयान लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को भाजपा के मुकाबले कमजोर दिखाने जैसा है। यही नहीं कार्ति के लिए मुश्किल इसलिए भी बढ़ गई क्योंकि उन्होंने राहुल गांधी को लेकर भी ऐसी ही टिप्पणी की। उनसे जब पूछा गया कि क्या राहुल गांधी का पीएम नरेंद्र मोदी से मुकाबला हो सकता है तो उन्होंने कहा कि यह भी मुश्किल होगा। कार्ति चिदंबरम ने कहा था, एक के बराबर दूसरे को रखें और प्रोपेगेंडा मशीन पर विचार करें तो नरेंद्र मोदी को स्वाभाविक रूप से बढ़त दिखती है। उनका मुकाबला मुश्किल होगा।