Uncategorized

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार में कांग्रेस नेता लगाएंगे मेडिकल कैम्प


राजकोट ।
बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को लेकर कांग्रेस बंटी हुई नजर आ रही है। कांग्रेस के कई नेता धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को पाखंडी बता रहे हैं, तो कुछ उनकी सेवा के लिए तैयार हैं। आगामी 1 और 2 जून को राजकोट के रेसकोर्ष मैदान में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार लगने वाला है और कांग्रेस नेता डॉ. हेमांग वसावडा ने वहां मेडिकल कैम्प लगाने का फैसला किया है। ताकि दिव्य दरबार में आनेवालों को चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाएंगे। डॉ. हेमांग वसावडा का कहना है कि कांग्रेस और दरबार में मेडिकल सेवा से कोई लेना देना नहीं है और ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए। सूरत के बाद अहमदाबाद में दिव्य दरबार लगाने के बाद अब धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का राजकोट में कार्यक्रम है। राजकोट में मुंबई के कारीगरों ने धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का राजस्थानी महल की थीम पर खास मंच तैयार किया है। आयोजिक योगीन छनियारा ने कहा कि सूरत के कार्यक्रम को देखते हुए राजकोट में होनेवाले दिव्य दरबार में सवा लाख से भी अधिक लोगों के आने की संभावना है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन या टोकन सिस्टम नहीं है। दिव्य दरबार में कोई भी आ सकता है।

Related Articles