Uncategorized

कांग्रेस ने सोनिया गांधी को भेजा पत्र

सोनिया गांधी को राज्यसभा भेजने का किया आग्रह

भोपाल । मध्य प्रदेश कांग्रेस में राज्यसभा को लेकर चल रही उठापटक के बीच बड़ी खबर सामने आई है। एमपी कांग्रेस ने सोनिया गांधी को पत्र भेजा है। जिसमें एमपी से सोनिया गांधी को राज्यसभा भेजने का आग्रह किया है। जानकारी के मुताबिक, पार्टी के बड़े नेताओं के सहमति के बाद प्रस्ताव भेजा गया।
दरअसल, अप्रैल में रिक्त हो रही पांच राज्यसभा सीटों में से कांग्रेस को एक सीट मिलेगी। जिसको लेकर एमपी कांग्रेस सोनिया गांधी को यहां से राज्यसभा भेजने की कवायद में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि प्रस्ताव पर अंतिम फैसला सोनिया गांधी लेंगी। बहरहाल, कांग्रेस में एक राज्यसभा सीट को लेकर कई दावेदारों के नाम सामने आए हैं। जिसमें कमलनाथ, अरूण यादव और जीतू पटवारी शामिल हैं। 15 फरवरी को राज्यसभा के नॉमिनेशन का आखिरी दिन है। नॉमिनेशन से पहले 13 फरवरी को कमलनाथ ने विधायकों को डिनर पर बुलाया है।
कमलनाथ नहीं जाना चाहते राज्यसभा: नेता प्रतिपक्ष
इधर, मध्यप्रदेश से सोनिया गांधी को राज्यसभा भेजने के आग्रह पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बयान आया है। सिंघार ने कहा कि सोनिया गांधी से आग्रह किया है की वो एमपी से राज्यसभा जाएं। वो आग्रह स्वीकार करती हैं तो हम सबके लिए बेहतर होगा। उन्होंने पूर्व सीएम के राज्यसभा जाने को लेकर कहा कि कमलनाथ से मेरी बात हुई थी वो राज्यसभा नहीं जाना चाहते हैं।

Related Articles