Uncategorized

महू आदिवासी की पुलिस फायरिंग से मृत्यु की जांच के लिए कांग्रेस का दल रवाना

भोपाल । इंदौर के महू में एक आदिवासी युवती के साथ कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या से नाराज आदिवासियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर थाने का घेराव किया था। इस दौरान  महू के बड़गोंदा थाना क्षेत्र की डोंगरगांव पुलिस चौकी पर पुलिस और आदिवासियों में हुए संघर्ष की घटना और उसमें कथित तौर पर पुलिस की गोली से एक आदिवासी की मृत्यु हो गई । उपरोक्त घटना  के मामले में पीसीसी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर काग्रेस के आदिवासी विधायकों का दल घटनास्थल पर जांच के लिए रवाना हो गया है।
जांच दल में कांतिलाल भूरिया, बाला बच्चन, झूमा सोलंकी और पांचीलाल मेड़ा शामिल हैं। इंदौर के प्रभारी महेंद्र जोशी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।यह दल घटना की सच्चाई पता करेगा और पीड़ित लोगों से बातचीत करेगा।उसके बाद दल अपनी रिपोर्ट कमलनाथ को सौंपेगा।

Related Articles