Uncategorized

तीर्थयात्री बस को कंटेनर ने मारी टक्कर, तीन यात्री घायल

भोपाल । आईसर जोड़ ग्राम भौंरी में बायपास रोड पर नासिक से चित्रकूट जा रही तीर्थ यात्री बस क्र. MH04JK0009 जो कि राम मंदिर भौंरी पर यात्रियों के भोजन हेतु रूकी थी, को विपरीत दिशा से आने वाले वाहन कंटेनर क्र. MP09HG6027 द्वारा मार दिए जाने से यात्री खांडेराव लुकाजी बोरस्ते निवासी बडनेर भैरव जिला नासिक, महाराष्ट्र की मृत्यु हो गयी एवं अन्य यात्री विलास भाउ साहब गबारे निवासी रैहट गांव जिला नासिक गंभीर रूप से घायल हो गये। बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने एस.डी.एम. हुजूर आशुतोष शर्मा एवं तहसीलदार मुकेश राज को दुर्घटना स्थल को आहत व्यक्तियों की चिकित्सा एवं अन्य व्यवस्था हेतु भेजा। कलेक्टर भोपाल के निर्देश पर दुर्घटनाग्रस्त बस के यात्रियों को जिला परिवहन अधिकारी संजय तिवारी से समन्वय कर 52 तीर्थ यात्रियों को बस क्र. MP04PA8388 से जिला नासिक महाराष्ट्र उनके निवास सकुशल रवाना किया गया एवं मृत यात्री के शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों सहित प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गई एम्बूलेन्स वाहन क्र. MP04DB2793 से उनके निवास स्थान जिला नासिक महाराष्ट्र रवाना किया गया। इस कार्य में थाना प्रभारी खजूरी सड़क नीरज वर्मा एवं उनके स्टाफ द्वारा, नगर निगम के जोन प्रभारी विक्रम झा एवं स्वास्थ्य विभाग, भोपाल द्वारा तत्परता से कार्य कर यात्रियों की मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।

Related Articles