Uncategorized

संविदा, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी, दैनिक वेतन भोगी के आयुष्मान कार्ड बनाने ज्ञापन सोपा

भोपाल । संविदा, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी, दैनिक वेतन भोगी के आयुष्मान कार्ड बनाने के आदेश जल्दी जारी करने के लिए और उसमे आयकर दाता की शर्त हटाने के लिए तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित जिन संविदा कर्मचारियों का ग्रेड पे कम हो गया उसको पूर्व अनुसार किए जाने के लिए लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को कर्मचारी संघों के प्रीतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा ।

मध्य प्रदेश संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर, पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण समिति के अध्यक्ष सुमित्रा देवी अहिरवार सोशल ऑडिट स्टाफ वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील चौहान सहित कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल से मिलकर संविदा कर्मचारी, पंचायत सचिव, दैनिक वेतन भोगी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका सहित अनेक संवर्गों के कर्मचारियों के लिए मध्य प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए आज लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल से मिला और ज्ञापन सौपा, और कहा कि इस योजना संबंधी निर्देश काफी पूर्व जारी हो चुके हैं लेकिन अभी तक आयुष्मान कार्ड बनाने के आदेश जारी नहीं हुए हैं जिससे बहुत सारे कर्मचारी जिनको कि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत है उनके परिवार वालों को दिक्कत है इसका लाभ उनको नहीं मिल पा रहा है इसलिए इस संबंध में जल्दी आदेश जारी हो जाए तथा इससे पूर्व जो निर्देश जारी हुए थे उसमें यह उल्लेख है की कर्मचारी कि कर्मचारी या उसके परिवार में कोई सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए इससे बहुत सारे कर्मचारी इसमें बाहर हो जाएंगे इसलिए जिस प्रकार मध्य प्रदेश शासन में नियमित कर्मचारियों को चतुर्थ श्रेणी से लेकर प्रथम श्रेणी के कर्मचारियों अधिकारियों को चिकित्सा प्रीतिपूर्ति का लाभ दिया जाता है चाहे वह आयकर दाता हो या आयकर दाता नही हो उसी प्रकार आयुष्मान कार्ड कर्मचारियों के लिए जो बनाए जाएं उसमें चतुर्थ श्रेणी से लेकर प्रथम श्रेणी के कर्मचारियों अधिकारियों को भी उसका लाभ मिले इसलिए आयकर दाता की शर्त हटाना चाहिए लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री माननीय नरेंद्र शिवाजी पटेल मंत्री जी ने कहा कि हम जल्दी इस संबंध में आदेश निर्देश जारी करेंगे तथा आपकी जो बात है हम उसको भी उसमें शामिल करने का प्रयास करेंगे तथा विभागों में डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित जिन संवर्गो का ग्रेड पे कम हो गया है उसको पूर्व अनुसार किए जाने की कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है प्रतिनिधि मंडल में रमेश राठौड़ , नरेंद्र सिंह राजपूत ,सुमित्रा देवी अहिरवार ,सुनील चौहान , वीरेंद्र विश्वकर्मा , भुवनेश्वर दुबे, रणधीर सिंह रघुवंशी , कृष्ण भार्गव , राजेंद्र चौधरी आदि विभिन्न संवर्गों के कर्मचारी शामिल थे
                           

Related Articles