Uncategorized

कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बोल वचन, संजय शुक्ला को बहुरूपिया बता की सूर्पनखा से तुलना

दो दिन पहले संजय शुक्ला ने कैलाश विजयवर्गीय को रावण की उपमा से नवाजा था ::

MP election 2023 : इन्दौर । चुनाव आते ही नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते उन पर तीखी टिप्पणी ही नहीं करते कभी कभी विवादित तुलना भी अपने प्रतिद्वंद्वी की कर बैठते हैं। और ये चुनाव के वक्त ज्यादा होता है नेताओं के इन एक दूसरे पर आरोपो और बोलवचनो का जनता भरपूर आनन्द लेती है ऐसे ही बोल वचन देश के सबसे स्वच्छ शहर इन्दौर की चर्चित विधानसभा क्रमांक एक में लगातार सुनने देखने को मिल रहे हैं। वि.स 1 बीजेपी के घोषित प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने इसी क्षेत्र के कांग्रेस विधायक और विधानसभा चुनाव में संभावित प्रत्याशी संजय शुक्ला की तुलना सूर्पनखा से की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए रामायण का यह प्रसंग सुनाते हुए कहा कि राम जी पर जब रावण की बहन सूर्पणखा जब मोहित हो गई तो वह सुंदरी बनकर गई। सूर्पणखा बहुरूपिया हो गई. जब सुंदरी बनकर आ गई तो राम जी को प्रस्ताव दिया, लक्ष्मण जी को प्रस्ताव दिया आखिरी में क्या हुआ. बहुरूपिया की नाक कट गई. जब भी कोई बहुरूपिया के रूप में आता है तो जनता जनार्दन उसकी नाक काट देती है. वह जनता जनार्दन को शिव का रूप मानते हैं. जनता कृष्ण का रूप है. हम आपकी सेवा करते हैं. हम आपको ईश्वर मानते हैं. जब कोई जनता जनार्दन के बीच में बहरूपिया आता है तो क्या करना चाहिए. नाक काट देना चाहिए. लक्ष्मण जी ने नाक काटी थी लेकिन आपको अपने चाकू-छुरे का उपयोग नहीं करना है। कोई बहरूपिया चुनाव में कथा , भागवत कथा , धार्मिक आयोजन के नाम पर आपके पास आए तो उनकी ऐसे नाक मत काटना । चुनाव वाले दिन सब लोग बीजेपी को वोट डालना उस बेहरुपीये की नाक खुद ब खुद कट जाएगी ।
हालांकि ऐसे विवादित तुलना में कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी भी पीछे नहीं हैं बता दें कि अभी दो दिन पहले ही संजय शुक्ला ने कैलाश विजयवर्गीय को रावण की उपमा प्रदान की थी शायद उसी का जवाब कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें सूर्पनखा की उपमा से नवाजते दिया है।

Related Articles