Uncategorized

प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रमों में शहर में निगम की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं : निगम आयुक्त

भोपाल । निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए ने आगामी सोमवार 22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तारतम्य में शहर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में बैठक आहुत की और निर्देशित किया की शहर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों, रैलियों सहित अन्य आयोजनों में निगम द्वारा की जाने वाली सभी व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से निर्धारित समय पर सुनिश्चित करें। बैठक में समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, उपयंत्री, फायर ऑफिसर, जोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी/सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, वार्ड प्रभारी सहित नगर निगम भोपाल के अन्य अधिकारीगण व्ही.सी. के माध्यम से जुड़कर उपस्थित रहे।
 निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए ने व्ही.सी. के माध्यम से निगम अधिकारियों की बैठक में समस्त अपर आयुक्तों को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थ विधानसभा क्षेत्र में शासन जिला प्रशासन के अधिकारियों से सतत संपर्क में रहें और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तुरंत आयुक्त के संज्ञान में लाकर समस्या का निराकरण करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें साथ ही जनप्रतिनिधियों से संपर्क एवं चर्चा कर आयोजन स्थलों पर समस्त व्यवस्थाएं समुचित ढंग से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
 निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड तथा जुलूस मार्ग एवं मंदिरों के आसपास पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जायें साथ ही निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि शहर के विभिन्न मागों से जुलूस इत्यादि निकलने की संभावना के दृष्टिगत समस्त मुख्य मार्गों एवं जुलूस मार्गों को चिन्हित एवं सूचीबद्ध कर विद्युत तारों को पर्याप्त ऊंचाई पर व्यवस्थित करने, जुलूस मार्गों पर पर्याप्त विद्युत व्यवस्था एवं समस्त स्ट्रीट लाईटों एवं शहर के सभी फाउंटेन चालू कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। 
 निगम आयुक्त ने समस्त जोनल अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी/सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि जुलूस मार्गों एवं मंदिरों एवं उनके आसपास व पहुंच मार्गों पर समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। निगम आयुक्त ने सीवेज ओवर फ्लो, सीवेज लाईन चोक इत्यादि की शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए समस्या का निराकरण सुनिश्चित करें।
 निगम आयुक्त श्री नोबल ने भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तारतम्य में आयोजित किये जाने वाले आतिशबाजी व दीप जलाने सहित विभिन्न आयोजनों में कोई भी अग्नि दुर्घटना इत्यादि को रोकने के दृष्टिगत फायर ब्रिगेड की समस्त दमकलें व सुरक्षा उपकरणों के साथ फायर टीम को सतर्क रहने एवं कर्मचारियों के नाम के साथ ड्यूटी आदेश जारी करने के निर्देश दिए। 
 निगम आयुक्त ने शासन आदेश के परिपालन में आगामी 22 जनवरी 2024 को नगर निगम सीमा में स्थित समस्त पशुवध गृह, मांस, मछली विक्रय की दुकानें बंद करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 
     

Related Articles